Bhojpur DDC: बिहार राज्य मनरेगा आयुक्त की ओर से गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा भोजपुर की समीक्षा बैठक की गई।
- हाइलाइट : Bhojpur DDC
- जिले की सभी 226 पंचायतों में खेल का मैदान बनाने को किया जा रहा स्थल चयन
- मनरेगा के राज्य आयुक्त ने वीसी के माध्यम से की की समीक्षा बैठक, दिये गये निर्देश
- आवश्यक कार्रवाई के लिए डीडीसी ने मनरेगा पदाधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
आरा: बिहार राज्य मनरेगा आयुक्त की ओर से गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा भोजपुर की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, ग्रामीण विकास अभिकरण भोजपुर के निदेशक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला अभियंता व सहायक अभियंता उपस्थित थे। खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जिले की सभी 226 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराये जाने पर विशेष समीक्षा की गई।
भोजपुर जिले में अब तक 153 पंचायतों में 204 जगहों पर खेल मैदान के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। बाकी पंचायतों में अभी जगह का चयन नहीं हुआ है। डीडीसी ने कहा कि जिले में खेल मैदान निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। बैठक में जिन पंचायतों में अब तक जगह का चयन नहीं किया गया है, वहां मनरेगा पदाधिकारी को पंचायत में भ्रमण कर जल्द जगह को लेकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
जिले की हर पंचायत में खेल मैदान बनाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन का मौका मिलेगा। वह अपनी प्रतिभा को और निखार पाएंगे। साथ ही पंचायतों में खेल मैदान होने से यहां के लोगों को भी फायदा होगा। स्वास्थ्य को लेकर लोग सजग रहेंगे और मॉर्निंग वॉक करने में आसानी होगी। इसके लिए बेहतर जगह उपलब्ध हो पायेगी।
डीडीसी ने कड़ी चेतावनी देते हुए सभी मनरेगा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल पंचायतों के सभी स्कूलों में भ्रमण कर विभाग की तरफ से मांगी गई रिपोर्ट के आधार पर जगह चिह्नित करते हुए रिपोर्ट सौंपें। इसके अलावा जहां जमीन चिह्नित हो गई है, उनकी तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।
खेल मैदान में दौड़ने का ट्रैक के साथ रहेगा वॉलीबाल व बैडमिंटन कोर्ट ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक ने कहा कि मनरेगा से खेल मैदान बनाया जायेगा। यहां आम लोगों के टहलने और खिलाड़ियों के दौड़ने के लिए ट्रैक, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व बास्केट बॉल के कोर्ट के साथ फुटबॉल के लिए गोल पोस्ट भी इसी योजना से बनाये जाएंगे। साथ ही ऊंची कूद, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी समेत अन्य खेल के लिए जरूरी व्यवस्था भी की जाएगी। जिले के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्र में खेल मैदान के लिए जो जगह चिह्नित करना है, उसमें सहयोग करें।