Bhojpur District Magistrate तनय सुल्तानिया के द्वारा आरा शहर के कलेक्ट्रेट घाट, गांगी घाट, धरहरा पुल घाट, बेलाऊर सूर्य मंदिर छठ घाट सहित जिले के विभिन्न छठ घाट आदि का निरीक्षण किया गया।
- हाइलाइट : Bhojpur District Magistrate
- बेलाऊर सूर्य मंदिर छठ घाट सहित जिले के विभिन्न छठ घाट का लिया जायजा
- आरा शहर के कलेक्ट्रेट घाट, गांगी घाट, धरहरा पुल घाट जाकर तैयारी की ली जानकारी
- साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, लाईट की उचित प्रबंध, चेंजिग रूम, प्रसाधन की उचित प्रबंध हेतु दिया निर्देश
आरा: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के द्वारा आरा शहर के कलेक्ट्रेट घाट, गांगी घाट, धरहरा पुल घाट, बेलाऊर सूर्य मंदिर छठ घाट सहित जिले के विभिन्न छठ घाट आदि का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए मानक के अनुरूप छठ घाटों पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी द्वारा आरा कलेक्ट्रेट घाट के साथ-साथ सभी घाटों की साफ-सफाई, तालाब के चारों तरफ बैरिकेडिंग, लाईट की उचित प्रबंध, बैरिकेडिंग के ऊपर लाल रंग भी झंडी, चेंजिग रूम, प्रसाधन की उचित प्रबंध हेतु निर्देश दिया गया, साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अत्यधिक मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाएं रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाने का निर्देश दिया। एनडीआरएफ की टीम को भी विभिन्न घाटों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया।