Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeछापेमारी कर 1212 बोतल विदेशी शराब बरामद

छापेमारी कर 1212 बोतल विदेशी शराब बरामद

छापेमारी कर 1212 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

शराब निर्माण, बिक्री, सेवन कर रहे 4 व्यक्ति गिरफ्तार

भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार के निर्देश पर चलाया गया अभियान

भोजपुर न्यूज़ आरा। भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार के निर्देश पर मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत उत्पाद विभाग, भोजपुर द्वारा मंगलवार को जिले के चौरी थानांतर्गत चीरैली गांव में छापेमारी की। इस दौरान 1212 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से शराब निर्माण, बिक्री, सेवन कर रहे कुल 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और एक वाहन जप्त किया गया है। इसके साथ-साथ गड़हनी थाना अंतर्गत सहंगी और आजमनगर में ड्रोन और डॉग स्क्वाड की सहायता से छापामारी कर 25 लीटर शराब, लगभग 7500 लीटर जावा पास (अर्द्धनिर्मित शराब) तथा शराब बनाने के उपकरणों को घटना स्थल पर ही विनष्ट किया गया है। जिला प्रशासन, भोजपुर अवैध शराब के उन्मूलन हेतु कृत् संकल्पित है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular