Saturday, April 20, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारअसामाजिक तत्वों से अब निपटेगी भोजपुर पुलिस की महिला बिग्रेड

असामाजिक तत्वों से अब निपटेगी भोजपुर पुलिस की महिला बिग्रेड

असामाजिक तत्वों से अब निपटेगी भोजपुर पुलिस की महिला बिग्रेड
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसपी ने गठित की महिला सहयोगी दल
बाइक और वायरलेस हैंडसेट से लैस सहयोगी दल चिन्हित जगहों पर रखेगी नजर
लॉ एंड ऑर्डर और छापेमारी से वाहन चेकिंग तक करेंगी सहयोगी दल
आरा। शहर में भोजपुर पुलिस की महिला ब्रिगेड असमाजिक तत्वों से निपटेगी। इसके लिए एसपी द्वारा महिला सहयोगी दल का गठन किया गया है।
इसमें आठ महिला सिपाहियों की तैनाती की गयी है। बाइक सवार और वायरलेस हैंडसेट से लैस महिला सहयोगी दल शहर के चिन्हित जगहों पर नजर रखेगी। सहयोगी दल को नगर और नवादा क्षेत्र में सूचना संकलन, लॉ एंड ऑर्डर छापेमारी से वाहन चेकिंग तक की जिम्मेदारी दी गयी है। एसपी संजय कुमार सिंह के अनुसार सहयोगी दल अस्पताल, रेलवे स्टेशन, शिक्षण व कोचिंग संस्थानों के इर्द-गिर्द गश्त करेंगी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखगी। इसके अलावे नगर और नवादा थाना क्षेत्र के अपराधी व उदंड प्रवृत्ति के लोगों द्वारा आसानी से लोगों को टारगेट बनाने वाले स्थान, महिला से जुड़े अपराधी में शामिल आरोप पत्रित लोगों के साथ बुजुर्ग, महिला और बच्चों की अधिकता वाले जगहों को चिन्हित करेगी। सहयोगी दल विशेष अवसर और समय पर प्राथमिकता के आधार पर वाहन चेकिंग भी करेंगी। सहयोगी दल में आठ शामिल सिपाहियों में अंजनी कुमारी, पूजा कुमारी, आशा टुडु, सुनीता कुमारी, सबिता कुमारी, शोभा कुमारी, सोनी कुमारी और प्रियंका कुमारी हैं।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!