Wednesday, February 5, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानभोजपुरः जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा भारती की टीम कर रही है...

भोजपुरः जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा भारती की टीम कर रही है मदद

Seva Bhartis team

कोरोना से जंगः

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के गरीब परिवारों तक 15 दिनों का राशन पहुंचा रहे टीम के लोग

भाजपा नेता सूरजभान सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा है राशन वितरण का अभियान

Seva Bhartis team

रिपोर्टः मो. वसीम

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बिहार।आरा। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने जहां लॉकडाउन का आदेश दे रखा है। वही भोजपुर में इस समय रोजाना कमाई करने वाले परिवार वालों के घर खाने के लाले पड़ने लगे हैं। उन जरूरतमंद लोगों के लिए भाजपा नेता सूर्यभान सिंह दिल खोलकर मददकर रहे हैं। श्री सिंह के निर्देशपर सेवा भारती के सदस्य पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के गरीब परिवारों तक 15 दिनों का राशन पहुंचा रहे है। गुरुवार को सेवा भारती टीम के सदस्यों ने संदेश विधानसभा के कारीसाथ, बड़हरा विधानसभा के कृतपुरा, विरमपुर, विशुनपुरा, डुमरिया तथा बड़हरा गांव के गरीब परिवारों के बीच 15 दिनों के राशन, मास्क एवं साबुन का वितरण किया, साथ ही साथ आरा विधानसभा के करमन टोला में 42 गरीब परिवारों के बीच 15 दिन के राशन सामग्री के रूप में चावल, आटा, दाल, सोयाबीन, नमक एवं साबुन का वितरण भी सेवा भारती के सदस्यों द्वारा किया गया। इस मौके पर सेवा भारती टीम के चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह, बब्लू शुक्ला, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, सितेश सिंह बिट्टू, रंजीत गुप्ता, संजीव सिंह, अजीत सिंह, छोटू पांडेय, मेजर राणा प्रताप सिंह, विरेश पांडेय, लखन उपाध्याय सहित अनेक सदस्यों ने अपना योगदान दिया।

Seva Bhartis team

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular