Bhojpur SP listening to complaints: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को सुनते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव
Bihar/Ara: भोजपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आम जनता की सुनवाई, महिलाओं बच्चों और समाज के कमजोर वर्ग के पीड़ित लोगों की समस्या को संवेदनशीलता के साथ समाधान करना, अपराध नियंत्रण और आम जनों की समस्या समाधान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के साथ-साथ प्रत्येक दिन जनता दरबार में भी लोगों की समस्या सुनकर उसके समाधान के लिए प्रयासरत रहना भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार की दिनचर्या बन चुकी है।
Bhojpur SP listening to complaints: प्रतिदिन की तरह आज भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को सुनते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने उनका निराकरण किया। भोजपुर एसपी ने एक-एक कर सभी लोगों की समस्याएं सुनी तथा इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जनसमस्या के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
भोजपुर पुलिस प्रशासन सभी आम जनों की समस्या समाधान के लिए तत्पर है। प्रत्येक दिन जिला मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी थाना एवं पुलिस पदाधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।