Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराअपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम मीटिंग में भोजपुर एसपी राज की नई...

अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम मीटिंग में भोजपुर एसपी राज की नई पहल

Bhojpur SP Raj: मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी राज ने कहा कि भोजपुर में अपराध की रोकथाम को लेकर थानों में पोस्टेड पुलिस अफसरों को अब पंचायत का जिम्मा दिया जाएगा।

Bhojpur SP Raj: मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी राज ने कहा कि भोजपुर में अपराध की रोकथाम को लेकर थानों में पोस्टेड पुलिस अफसरों को अब पंचायत का जिम्मा दिया जाएगा।

  • हाइलाइट : Bhojpur SP Raj
  • क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर क्रास मोबाइल के जवानों की संख्या पहले से अधिक बढ़ाई जाएगी:एसपी

आरा: भोजपुर के नए एसपी गुरूवार को पुलिस कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक की। मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी राज ने कहा कि भोजपुर में अपराध की रोकथाम को लेकर थानों में पोस्टेड पुलिस अफसरों को अब पंचायत का जिम्मा दिया जाएगा। थानों में उपलब्धता के आधार पर अधिकारियों को पंचायत की जिम्मेदारी दी जाएगी। अफसरों को उनसे संबंधित पंचायत में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम सहित 107 और छोटे-छोटे केस के जांच का जिम्मा भी रहेगा। एसपी राज की ओर से इस नई पहल की शुरुआत की गयी है।

अफसरों के साथ पहली बैठक के बाद एसपी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थानों में पोस्टेड अफसरों को पंचायत से टैग किया जा रहा है। उससे अपराध की रोकथाम और विधि व्यवस्था बहाल रखने में मदद मिलेगी। संबंधित अफसर अपने पंचायत क्षेत्र में हर तरह की गतिविधि पर नजर रखेंगे।

बैठक में एसपी राज ने कहा कि आरा शहर में क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर क्रास मोबाइल के जवानों की संख्या पहले से अधिक बढ़ाई जाएगी। टाउन एवं नवादा दोनों थानों में पहले से दोगुना अधिक जवान लगाए जाएंगे। उन्हें बाइक समेत अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पुलिस का हर हाल में प्रयास यह होना चाहिए कि उनके क्षेत्र में कतई अपराध नहीं हो। पहले अपराध रोकने को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाए जाने की जरूरत है। जेल से जमानत पर बाहर सक्रिय अपराधियों पर लगातार निगरानी के साथ-साथ जगह जगह चेकिंग अभियान चलाए जाने को लेकर निर्देश दिए। दुर्गा पूजा के मद्देनजर अभी से ही तैयारी में जुटने की बात कही। बैठक के दौरान हाल के महीनों में घटित लंबित गंभीर कांडों के बारे में जानकारी ली।

बैठक के दौरान एसपी राज ने आरा शहर समेत भोजपुर जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोहों व उनके गुर्गों के बारे में थाना एवं अनुमंडलवार जानकारी ली। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जाने पर जोर दिया। इसके लिए डीआइयू को पहले से और मजबूत किए जाने की बात कही। इसे लेकर साइबर डीएसपी मुर्तजा को डीआइयू इंचार्ज की भी जिम्मेवारी दी गई है। पहले इंस्पेक्टर रैंक के अफसर इंचार्ज होते थे।

- Advertisment -

Most Popular