Thursday, April 24, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर - तरारी के नाम रहा सबसे छोटी जीत का रिकार्ड

भोजपुर – तरारी के नाम रहा सबसे छोटी जीत का रिकार्ड

Bhojpur Tarai Assembly – भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद ने गीता पांडे को महज 272 वोटो से शिकस्त दी थी।

आरा में 666 वोटों के अंतर से जीते थे राजद के अनवर आलम

बिहार विधानसभा 2015 के चुनाव में (Bhojpur Tarai Assembly) भोजपुर जिला में सबसे छोटी जीत का रिकार्ड तरारी विधानसभा के नाम रहा। बेहद कम वोटों से हुआ था हार-जीत का फैसला। त्रिकोण लड़ाई के रोचक मुकाबले में गिनती के दौरान जब प्रत्यशियों सहित कार्यकर्ताओं की सांसें थम सी गयी थी। और आखिर में बाजी मार ले गये भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद। रोचक मुकाबला में भाकपा माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद ने लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार गीता पांडेय को महज 272 वोटो के अंतर से शिकस्त दी थी। Bhojpur Tarai Assembly रोचक मुकाबले में सुदामा प्रसाद को 44,050 वोट मिले जबकि प्रथम निकटम प्रत्याशी गीता पांडेय को 43,778 वोट मिले। इस कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह को 40,957 वोट मिले। 2015 के चुनाव में जदयू , कांग्रेस, राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था।

आरा में 666 वोटों के अंतर से जीते थे राजद के अनवर आलम

वही आरा विधानसभा की सीट जिले में दूसरी सबसे कम अंतर से हार -जीत वाली सीट रही। आरा विधानसभा में मुख्य मुकाबला रास्ट्रीय जनता दल के मोहमद नवाज आलम उर्फ अनवर आलम और भारतीय जनता पार्टी के अमरेंद्र प्रताप सिंह के बीच था। अमरेंद्र प्रताप सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी और लगातार आरा सीट से प्रतिनिधित्व कर रहे थे। पर 8 नवम्बर को गिनती के दिन जब ईवीएम खुलने लगे तो प्रत्याशी एवं इनके समर्थकों के रंग बदलने लगें। राजद के अनवर आलम और भाजपा के अमरेंद्र प्रताप के बीच मुकाबला इतना रोचक हो गया था कि गिनती मतगणना के हर दौर में कभी राजद के अनवर आलम तो कभी भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह आगे पीछे होते रहे। और पूरी मतगणना के बाद अंततः बाजी राजद के नवाज आलम उर्फ अनवर आलम के हाथ लगी मात्र 666 वोटों के मामूली अंतर से। लेकिन जीत तो जीत होती है राजद ने भाजपा से ये सीट हथिया ली। राजद के नवाज आलम उर्फ अनवर आलम को कुल 70004 वोट और भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह को 69338 वोट मिले। जीत का अंतर महज 666 वोट का था।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में चालान कटाने आये शख्स के सवा लाख रुपये उड़ाये

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, जख्मी

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular