Bibiganj Bank Robbery:कमर से निकाला पिस्टल, कुर्सी पर बैठे बुजुर्ग को पीटा और बैंक में मच गयी दहशत
हथियार दिखा बैंक कर्मियों को कराया सरेंडर और झोले में ले भागे करीब 13 लाख
खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। उसमें लुटेरों की पूरी करतूत दिख रही है। फुटेज के अनुसार सोमवार की शाम करीब तीन बजे गमछा से मुंह बांधे चार लुटेरे बारी-बारी से बैंक में घुसते हैं। उसके बाद टी-शर्ट और जींस पैंट पहने तीन लुटेरे कमर से पिस्टल निकालते हैं। पिस्टल को कॉक करते हैं और गेट के बगल में लगी कुर्सी पर बैठे एक बुजुर्ग को लप्पड़-थप्पड़ से पिटना शुरू कर देते हैं।
दो लुटेरों द्वारा बारी-बारी से उस बुजुर्ग को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिया जाता है। उसके बाद बुजुर्ग को लेकर लुटेरे बैंक के अंदर जाते हैं। एक लुटेरा गेट पर ही रह जाता है। उसे चैन गेट को बंद करने का प्रयास करते भी देखा जाता है। लेकिन गेट बंद नहीं पाता है। वहीं अचानक मुंह बांधे और पिस्टल लिये लुटेरों को देख बैंक में दहशत मच गयी।
ग्राहक और बैंक के स्टाफ जबतक कुछ समझ पाते, तबतक लुटेरों द्वारा पिस्टल के बल पर सभी ग्राहकों को एक जगह बैठा दिया जाता है। जबकि सभी बैंक स्टाफ को सरेंडर करा दिया जाता है। उसके बाद दो लुटेरे कैश काउंटर में जाते हैं और महिला बैंक कर्मी को डराकर करीब बारह लाख 96 हजार 469 रुपये झोले में रख आराम से निकल जाते हैं।
Bibiganj Bank Robbery: तलाश में जुटी पुलिस के चौबीस घंटे बीतने के बाद भी हाथ खाली
भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज स्थित ग्रामीण बैंक में सोमवार को हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। वारदात के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि पुलिस की विशेष लुटेरों की पहचान और धरपकड़ को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज के जरिये भी लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इधर, मैनेजर के बयान पर
चार अज्ञात लूटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बता दें कि सोमवार की शाम करीब तीन बजे बाइक सवार अपराधियों ने बीबीगंज स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में धावा बोल करीब 13 लाख रुपये लूट लिया था। उसके बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। मोबाइल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
लुटेरों के भागने के बाद बजा था बैंक का सायरन
Bibiganj Bank Robbery: लूट के दौरान किसी बैंक कर्मी की हिम्मत नहीं हुई की बैंक का सायरन बजा सके। लेकिन लुटेरों के बैंक के गेट पर निकलने पर एक महिला बैंक कर्मी द्वारा सायरन बजा दिया गया। हालांकि तब तक लुटेरे रुपये लेकर बैंक से बाहर निकल चुके थे। जब तक कोई कुछ कर पाता सभी अपाची बाइक पर सवार हो आरा की ओर भाग चुके थे।
जाते समय छीन ली महिला बैंक कर्मी का मोबाईल
बीबीगंज स्थित बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने कैश काउंटर पर बैठी कर्मी का मोबाइल छीन लिया और अपने साथ लेकर चले गये। इसके अलावे लुटेरों ने बैंक से जाते समय बैंक का एक कमप्यूटर भी पटक कर तोड़ दिया था। बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी। हालांकि कोई भी बैंक कर्मी या ग्राहक के जख्मी होने की जानकारी नहीं है।
लूट के अगले दिन बैंक में रही सामान्य स्थिति
बीबीगंज स्थित ग्रामीण बैंक में रोज की तरह मंगलवार को स्थिति सामान्य थी। रोज की तरह कई ग्राहक बैंक में जमा और निकासी करने पहुंचे थे। हालांकि बैंक कर्मियों में लूट की घटना का डर साफ तौर पर देखा जा रहा थी। बैंक में आने-जाने वाले हर एक लोग पर नजर रखी जा रही थी।
ओपी इंचार्ज घटना के अगले दिन खुद पहुंचे बैंक
गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंदन कुमार बीबीगंज स्थित ग्रामीण बैंक में लूट की घटना के अगले दिन मंगलवार को खुद बैंक पहुंचे। बैंक में पहले एक चौकीदार की ड्यूटी रहती थी। लेकिन घटना के अगले दिन दो चौकीदारों को ड्यटी पर लगा दिया गया। साथ ही ओपी प्रभारी ने बैंक मैनेजर के साथ बैंक की सुरक्षा को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की और कई दिशा निर्देश भी दिया।