Saturday, January 4, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeशिवसेना नेता पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

शिवसेना नेता पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

  • मुफस्सिल थाने के चकिया के पास बुधवार शाम की घटना
  • घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मिले तीन खोखे

खबरे आपकी/बिहार/आरा: Bibiganj Chakia crime story मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीबीगंज चकिया के पास बुधवार की शाम एक शिवसेना नेता के साथ मारपीट की गयी। उस दौरान उन पर फायरिंग भी की गयी। हालांकि उनको गोली नहीं लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे भी मिले हैं। हालांकि देर शाम तक इस मामले में शिवसेना नेता की ओर से आवेदन नहीं दिया गया था।

Bibiganj Chakia crime story इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अनुसार शिवसेना नेता कृष्णागढ इलाके के रहने वाले हैं। वह शाम में कहीं जा रहे थे। उसी समय घटना हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवसेना नेता द्वारा शाम को फोन कर सूचना दी गयी कि उन पर गोली चलायी गयी है। उस आधार पर उन्होंने पुलिस टीम भेजी। तब मौके से तीन खोखा बरामद किया गया। हालांकि तबतक आरोपित भाग निकले थे। बताया कि शिवसेना नेता की ओर से फायरिंग करने वाले की पहचान भी कर ली गयी है। हालांकि आवेदन नहीं किया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular