Sunday, October 6, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यदिल में बड़ा छेद: छह माह के बच्चे को भेजा गया अहमदाबाद

दिल में बड़ा छेद: छह माह के बच्चे को भेजा गया अहमदाबाद

Big hole in child heart:बाल हृदय योजना के तहत 6 माह के बच्चे को भेजा गया अहमदाबाद

खबरे आपकी बिहार आरा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएस के) के अंतर्गत बाल हृदय योजना के तहत आज एक 6 माह के बच्चे को ह्रदय रोग ऑपरेशन के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। उक्त बालक गडहनी के विशंभरा गांव निवासी शिवदानी कुमार का पुत्र अमन कुमार है। बच्चे की शुरुआती जांच इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस शेखपुरा पटना में किया गया। जिसमें उसे जन्मजात हृदय रोग हार्ट में बड़ा छेद (भीएसडी) भिंड ट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट देखा गया।

Big hole in child heart:आरा से एंबुलेंस द्वारा बच्चे को अहमदाबाद भेजा गया

Big hole in child heart
Big hole in child heart

ह्रदय रोग ऑपरेशन के लिए बच्चे को आरा सदर अस्पताल से एंबुलेंस के द्वारा सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। आरा सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ. केएन सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ में आरबीएसके के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. पंकज कुमार, रवि जी, राजीव जी, आरएसबीके के अन्य स्टाफ, तारकेश्वर और दीपक कुमार चौधरी मौजूद रहें।

Ankit
Guput
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!