Big news from Ara – उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप की घटना
मो. वसीम खबरे आपकी Big news from Ara आरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। शहर से सटे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप शुक्रवार की सुबह टैंकर लॉरी ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया, इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में अफरातफरी का आलम रहा। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव का निवासी है। वह जीरो माइल के समीप किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। आज सुबह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी बीच लारी ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Big news from Ara-Tanker lorry crushes student riding
पढ़े :- अब कोलकाता का ईडन गार्डन नही रहा सबसे बड़ा स्टेडियम
पढ़े :- एक लोडेड कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, मैगजीन, होलस्टर और 13 गोलियां बरामद