Bihiya Block News:बिहिया प्रखंड के दो शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी निकला
हाईकोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज
बिहार/आरा/बिहिया/शाहपुर: फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त पंचायत शिक्षक पर हाईकोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई। बिहिया प्रखंड के इटवा मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अखिलेश कुमार प्रसाद व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनाही मे कार्यरत संजय कुमार उपाध्याय द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र जांच उपरांत फर्जी पाया गया।
Bihiya Block News:पंचायत शिक्षक के रूप मे वर्ष 2003 हुआ था नियोजित
खबरे आपकी प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहिया प्रखंड के शिवपुर नियोजन इकाई द्वारा वर्ष 2003 में अखिलेश कुमार प्रसाद को बतौर शिक्षक पंचायत शिक्षक नियोजित किया गया था। वही नावाडीह गांव के रहने वाले संजय कुमार उपाध्याय को गौडाढ रुद्रनगर नियोजन इकाई द्वारा पंचायत शिक्षक के रूप मे वर्ष 2003 नियोजित किया गया था। दोनों ही शिक्षकों द्वारा नियोजन के समय दिया गया मैट्रिक का प्रमाणपत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्यापन के बाद फर्जी पाया गया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्यापन के बाद बताया गया कि दोनों ही शिक्षकों द्वारा जो रोल कोड एवं प्राप्तांक दिया गया है सभी फर्जी हैं दूसरे किसी अभ्यर्थी के नाम पर दर्ज। फर्जीवाड़े के आरोप मे उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश दिया गया कि दोनों ही शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाय।
विदित हो कि उच्च न्यायालय बिहार पटना में जनहित याचिका दायर की गई थी जिसके बाद दोनों ही शिक्षकों का प्रमाण पत्रों का जांच निगरानी ब्यूरो के माध्यम से कराया गया था इस कार्रवाई के बाद फर्जी तरीके से कार्य करने वाले शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया इधर पुलिस कांड अंकित कर छानबीन की कार्रवाई भी शुरू कर चुकी है