Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया मे छर्रा लगने से बाप-बेटे समेत चार घायल

बिहिया मे छर्रा लगने से बाप-बेटे समेत चार घायल

  • हाईलाइट
    • दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग, छर्रा लगने से बाप-बेटे समेत चार घायल
    • मारपीट में महिला को आई चोट, अस्पताल में हुआ ईलाज
    • छर्रा लगने से जख्मियों का बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
    • बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव में मंगलवार की शाम घटी घटना

खबरे आपकी आरा Bihiya Breaking News बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव में मंगलवार की शाम जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। इस दौरान छर्रा लगने से बाप-बेटे समेत चार लोग जख्मी हो गए। वही मारपीट के दौरान एक महिला जख्मी हो गई। छर्रा लगने से सभी जख्मियों का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही बिहिया थाना इंचार्ज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। छर्रा से जख्मी एक व्यक्ति के पास से 3.15 का तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

Bihiya Breaking News: बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव में फायरिंग

Bihiya News

जानकारी के अनुसार जख्मियों में बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी 55 वर्षीय शंकर राय, उनके दो पुत्र 26 वर्षीय राहुल कुमार राय, विकास कुमार राय एवं 22 वर्षीया पुत्री विक्की कुमारी है। इसमें शंकर राय को बाएं साइड सीने, हाथ एवं चेहरे, राहुल कुमार राय को पेट में, विकास कुमार राय को चेहरे एवं विक्की कुमारी को भी चेहरे पर छर्रा लगा है। मारपीट में 70 वर्षीया पुकारो देवी चोटिल हो गई।

इधर, राहुल कुमार राय ने बताया कि दोनों पट्टीदारों को बीच आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा हो चुका है। लेकिन 6 कट्ठा जमीन को लेकर पिछले वर्ष नवंबर माह से विवाद चला आ रहा है। आज शाम वह अपने उसी 6 कट्ठा जमीन पर खेत जोतवाकर घर आया था और उसके बाद छत पर चला गया। तभी उसके पट्टीदार के ही छह लोग हाथ में हथियार लिए हुए उसके दरवाजे पर आ गए और बोलने लगे कि तुमने खेत क्यों जोतवाया?

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जब उसने कहा कि वह मेरी जमीन है, तो मैं खेत जोतवाउगा। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद उनके पट्टीदार के लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। जब उसके पिता शंकर राय घर से बाहर आए तो उन्होंने उन पर भी फायरिंग कर दी। जिसके बाद सभी लोग बाहर आए तो उक्त पाटीदारों द्वारा सभी पर फायरिंग कर दी गई।

जिसमें छर्रा लगने से उसके पिता शंकर राय, उसका भाई विकास कुमार राय,उसकी बहन विक्की कुमारी एवं वह जख्मी हो गए। जबकि मारपीट में उसकी दादी पुकारो देवी भी जख्मी हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आर शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जख्मी दादी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है।

Bihiya Breaking News वहीं दूसरी ओर जख्मी राहुल कुमार राय ने अपने पट्टीदार के ही कृष्णा राय, उनके भाई राधा मोहन राय उर्फ चुनु राय सहित उनके साथ रहे अन्य लोगों पर मारपीट करने एवं फायरिंग करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

सर्जन डॉ.विकास सिंह ने बताया कि तीन से चार लोग छर्रा लगने से जख्मी हालत में आए हैं। जिनमें एक की हालत काफी अंकोनसेन्स है। जबकि तीन लोग स्टेबल है। सभी का प्राइमरी इलाज किया जा चुका है। लेकिन जो अंकोनसेन्स है। उनका खून काफी बह गया है और उनका सिटी स्कैन करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज किया जाएगा।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular