Saturday, April 1, 2023
No menu items!
HomeNewsअपहरण कांड में पूछताछ हेतु बिहिया पुलिस ने चार को हिरासत में...

अपहरण कांड में पूछताछ हेतु बिहिया पुलिस ने चार को हिरासत में लिया

आरा (जितेन्द्रा)बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव से गत् 29 जून को युवक के अपहरण मामले में बिहिया पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की छानबीन को लेकर शनिवार की शाम बिहिया थाना पहुंचे जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने बताया कि अपहरण के मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा जल्द हीं पुलिस मामले का खुलासा कर देगी.

शिक्षिका के संक्रमित पाये जाने की सूचना के बाद साथी शिक्षकों में भय

मालूम हो कि गुम हुई भैंस को ढुंढने का बहाना करके जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवा गांव के कुल लोग समरदह गांव निवासी स्व. श्रीराम यादव के पुत्र नारायण यादव को घर से बुलाकर ले गये थे जो कि अब तक गायब है. मामले को लेकर अपहृत के भाई केश्वर यादव के बयान पर बिहिया थाने में तीन नामजद व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

भोजपुर में ठनका गिरने से छह लोगो की मौत, सात झुलसे

वहीं अपहरण की घटना के विरोध व युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को आरा-मोहनिया एनएच 30 को इसाढ़ी के समीप जाम कर दिया गया था जो कि पुलिस के शीघ्र कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ था. अपहरण मामले को सुलझाने को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है.

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular