Saturday, September 14, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहिया में ठनके की तेज आवाज से बेहोश हुए चार मासूम बच्चे

बिहिया में ठनके की तेज आवाज से बेहोश हुए चार मासूम बच्चे

जाको राखे सांइआ मार सके न कोय- बाल-बाल बचें

आरा।(जितेंद्र कुमार) बिहिया नगर पंचायत स्थित साहेब टोला में शनिवार की सुबह जमकर हो रही बारिश के दौरान ठनका गिरने की घटना में चार मासूम बच्चे बाल-बाल बच गये. हालांकि इस दौरान ठनके की तेज आवाज से चारों हीं बच्चे मौके पर बेहोश होकर गिर पड़े जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.

शिक्षिका के संक्रमित पाये जाने की सूचना के बाद साथी शिक्षकों में भय

जानकारी के अनुसार बिहिया साहेब टोला में किराये के मकान में रहने वाले गौतम तुरहा के बच्चे चन्दन कुमार (2 वर्ष) बजरंगी कुमार (3 वर्ष) बिट्टू कुमार (4 वर्ष व पुत्री काजल कुमारी (5 वर्ष) बारिश में घर के सामने निकलकर नहा रहे थे. इसी दौरान काफी तेज आवाज के साथ बच्चों से महज 10 कदम की दूरी पर ठनका गिर पड़ा. हालांकि ठनका गिरने से बच्चे बाल-बाल बच गये परन्तु मौके पर हीं बेहोश होकर गिर पड़े.

भोजपुर में ठनका गिरने से छह लोगो की मौत, सात झुलसे

बच्चों का इलाज कर रहे बिहिया स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर शशिभूषण वर्मा ने बताया कि इलाज के बाद बेहद डरे हुए बच्चों को होश में लाया गया जिसके बाद उन्हें कै-दस्त शुरू हो गया. बताया कि फिलहाल बच्चे इलाज के बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. वहीं घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही

बिहिया में ठनके की तेज आवाज से बेहोश हुए चार मासूम बच्चे

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular