Thursday, March 23, 2023
No menu items!
HomeNewsकोरोना विजेताओं के घर पहुंचने पर जमकर हुआ स्वागत

कोरोना विजेताओं के घर पहुंचने पर जमकर हुआ स्वागत

फिनगी पंचायत की मुखिया कौशर जहां व पूर्व मुखिया मुराद हुसैन तथा ग्रमीणों ने फूलमाला पहना किया स्वागत

आरा (जितेंद्र कुमार) बिहिया प्रखंड के फिनगी पंचायत स्थित बेलौना गांव के रहने वाले तीन कोरोना विजेताओं के डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुंचने पर ग्रामीणों व घर के लोगों ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान तीनों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनके स्वस्थ होने की लोगों ने कामना की जिससे कोरोना पर विजय हासिल करने वाले तीनों युवा गदगद् नजर आये.

भोजपुर में ठनका गिरने से छह लोगो की मौत, सात झुलसे

मालूम हो कि प्रखंड के फिनगी पंचायत के बेलौना निवासी व पंचायत की मुखिया कौशर जहां व पूर्व मुखिया मुराद हुसैन के पुत्र आसिफ मुराद व दो भतीजे सहरेयार नसीम व नुरैन अख्तर गत् 26 जून को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिसके बाद उन्हें जगदीशपुर स्थित आइसोलेशन सेंटर पर 27 जून को भर्ती कराया गया था. तीनों हीं युवकों ने कोरोना को महज एक सप्ताह में हीं मात देकर शुक्रवार की देर शाम डिस्चार्ज होकर घर लौट गये जिससे परिजनों व ग्रामीणों में खुशी देखी गयी तथा लोगों द्वारा बधाइयां देने का तांता लगा रहा.

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Ravi Yadav
Ravi Yadav
khabreapki
खबरे आपकी

Most Popular