Bihiya School News : जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया की दीवार पर कई शिक्षकों के नाम पर अपशब्द लिखने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया।
- हाइलाइट :-
- अपशब्द लिखने वाले छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग
- छात्र व छात्राओं से डीसी हरिबाबू ने की पूछताछ
Bihiya School News खबरे आपकी बिहिया/आरा: बिहिया नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की दीवार पर कई शिक्षकों के नाम पर अपशब्द लिखने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। अपशब्द लिखने वाले छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर छात्राएं गुरुवार को आफिस के मुख्य दरवाजे पर धरना पर बैठ गयीं। इसे लेकर विद्यालय में अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व पूर्ववर्ती छात्रों की ओर से किये गये एलुमिनी कार्यक्रम में एक शिक्षिका से दुर्व्यवहार किया गया। इसे लेकर एक छात्र पर कार्रवाई की गयी पर बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इसके बाद पांच जनवरी को विद्यालय के आठ कमरों की दीवारों पर किसी की ओर से अपशब्द लिख दिया गया, जिसमें एचएम व महिला शिक्षिका का नाम शामिल किया गया था।
इसे लेकर प्राचार्य विनोद कुमार की ओर से हाउस मास्टर के साथ बैठक की गयी। इस दौरान कॉमर्स की शिक्षिका की ओर से 11 वीं के एक छात्र को चिह्नित किया गया पर उसके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला। इसके चलते उस पर कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा गुरुवार को छात्र पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कई छात्राएं धरना पर बैठ गईं।
सूचना पाकर बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी पहुंचीं और छात्राओं से जानकारी ली। छात्राओं ने डीसी को बुलाने की मांग की। इस दौरान देर शाम डीसी हरिबाबू ने पहुंच छात्र व छात्राओं से पूछताछ की। शिक्षकों से लिखित रूप में विद्यालय के बारे में जानकारी ली गई। इस संबंध में डीसी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और वरीय अधिकारी को रिपोर्ट की जायेगी।