Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहिया-बिजली के चपेट में आने से महिला की मौत

बिहिया-बिजली के चपेट में आने से महिला की मौत

सास व ससुर बुरी तरह जख्मी निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज

आरा।बिहिया (जितेंद्र कुमार) भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के सेमरदह गांव में बुधवार की अहले सुबह बिजली का तार टूट कर पानी मे गिरने से एक महिला बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।मृतक महिला सेमरदह गांव निवासी रवि शंकर यादव की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी है।

इस दौरान आनन फानन में महिला को इलाज के लिए बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुँच मामले की छानबीन में गई।

जेल में बंद पत्रकार नवीन निश्चल हत्याकांड के मुख्य आरोपित की मौत

बताया जाता है कि मृतक महिला सुबह अपने घरेलू कार्यो को कर रही थी वारिस भी हो रहा था इस दौरान बिजली का तार टूट कर पानी मे गिर गया जिसके चपेट में आने उसकी मौत हो गई।मौके पर अपने पतोह को बचाने सास ससुर भी पहुचे जहां दोनों जख्मी हो गए।जिनका इलाज आरा के निजी क्लिनिक में चल रहा है।मृतक महिला के एक पुत्र व एक पुत्री भी है।

राकेश गोस्वामी हत्याकांड का खुलासा-बहन के साथ देख कातिल बन गया दोस्त,कर दी हत्या

एसआई उमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस मृतक महिला के शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है।घटना के बाद पीड़ित के घर कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा नवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान पर रोक

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular