Saturday, April 20, 2024
No menu items!
HomeNews20 वर्षो से फिरार अपराधी को भोजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

20 वर्षो से फिरार अपराधी को भोजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bipin Tiwari arrested from Gadhani/Ara: आरा के नवादा थानान्तर्गत आर्म्स एक्ट के कांड में 20 वर्षो से फिरार चल रहे अपराधी को भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ़्तारी गड़हनी थानान्तर्गत क्षेत्र से हुई है। आरोपी की पहचान बक्सर जिला अंतर्गत बगेनगोला थाना के भदवर गांव निवासी नर्वदेश्वर तिवारी के पुत्र बिपिन तिवारी (Bipin Tiwari arrested from Gadhani) के रूप में की गई।

इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि नवादा थानान्तर्गत आर्म्स एक्ट के कांड में अभियुक्त 20 वर्षो से फरार चल रहा था। सूचना मिली कि वह जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है। इस सूचना के सत्यापन होने के बाद पुलिस टीम का गठन कर गड़हनी थानान्तर्गत क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

एसपी श्री कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ नवादा थाना कांड सं0-231 / 2003, दिनांक – 12.12.2003, धारा-307 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पु०नि०- सह – थानाध्यक्ष नवादा, थाना एवं थानाध्यक्ष गड़हनी थाना अपने-अपने थाना बलों के साथ उक्त अपराधी के छिपे हुए स्थानों पर छापामारी की गई, जिसमें फिरार अभियुक्त बिपिन तिवारी, पे० – नर्वदेश्वर तिवारी, सा० – भदवर, थाना – बगेनगोला, जिला- बक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

वही संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्ष फायरिंग की घटना के दौरान हुई हत्या के कांड में भोजपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!