Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurव्यापार प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सह सम्मेलन में भोजपुर से शामिल हुए सैकड़ो व्यावसायी

व्यापार प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सह सम्मेलन में भोजपुर से शामिल हुए सैकड़ो व्यावसायी

पटना के कैलाशपति सभागार में गुरुवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सह सम्मेलन का आयोजन किया गया

BJP Business cell:- पटना के कैलाशपति सभागार में गुरुवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सह सम्मेलन का आयोजन किया गया

  • हाइलाइट :-BJP Business cell
    • प्रदेश सह संयोजक आलोक अंजन उर्फ छोटे के नेतृत्व में शामिल हुए व्यावसायी

l आरा: पटना के कैलाशपति सभागार में गुरुवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के सह संयोजक आलोक अंजन उर्फ छोटे के नेतृत्व में भोजपुर से सैकड़ो व्यावसायी सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में भाग लेने के लिए व्यावसयियों का जत्था गुरुवार की अगले सुबह शहर के मीरगंज बांसटाल रोड से निकला। उसके बाद पटना पहुंचकर सम्मेलन में शामिल हुआ।

सम्मेलन में सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया, एमएलसी सह बिहार व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी दिवेश कुमार एवं बिहार प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजु गुप्ता मंच पर मौजूद रहें।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक आलोक अंजन उर्फ छोटे ने मंचासीन लोगों को मां आरण्य देवी की तस्वीर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक आलोक अंजन उर्फ छोटे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही विकसित भारत की परिकल्पना की जा सकती है।

आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी के संग ही पूरा बिहार खड़ा है। इस बार व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े लोग पूरे बिहार के प्रत्येक बूथ पर सौ-सौ वोट डालवाने का काम करेंगे। इससे भाजपा गठबंधन बिहार में सभी 40 सीट तथा देश में 400 सीट के आंकड़े को पार करेगी और अपनी जीत का परचम लहराएगी।

सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों में भाजपा नेता प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, अंजनी चौधरी, आजाद श्रीवास्तव, रतन प्रताप सिंह, विशाल गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, भोला प्रसाद, आदित्य सिंह आदि, मनोरंजन कुमार, लड्डू कुमार, प्रतिक राज समेत कई थे।

- Advertisment -

Most Popular