Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsझारखंडबोकारो में 5 वर्षीय मासुम की जमीन विवाद में बेरहमी से हत्या,...

बोकारो में 5 वर्षीय मासुम की जमीन विवाद में बेरहमी से हत्या, शव को कुएं में फेंका

Bokaro News Murder of innocent /Jharkhand खबरे आपकी/अजय संतिशी की रिपोर्ट: बोकारो के दुग्दा थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव में दो लोगों की जमीनी विवाद तथा आपसी रंजिश के कारण बबलू देव के पुत्र आर्यन देव 5 वर्ष के बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को कुएं में फेंका। हत्या का रूप देखकर लोगों में आक्रोश है। 5 वर्ष के बच्चे की गला दबाकर, आंखें फोड़कर हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया जब बच्चे के माता पिता बच्चे की खोज बिन करने के बाद पता नहीं चलने पर पुलिस को जानकारी दी गई।

Bokaro News Murder of innocent: पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आनन-फानन में खोज करते हुए संदेह के आधार पर हत्या आरोपी मानस गोप, बाप भुनेश्वर गोप भगीरथ उर्फ़ चरकु गोप, से पुलिस ने शखती से पूछताछ की। इसके उपरांत हत्यारोपी मानस गोप ने हत्या की बात स्वीकारी तथा हत्यारोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया।

Republic Day
Republic Day

इस मामले मे हत्या आरोपी तथा बाप और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। तथा इन अपराधियों के ऊपर दफा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं बच्चे का शव कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई करते हुए मामले के अनुसंधान में पुलिस लग गई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular