Saturday, November 15, 2025
No menu items!
HomeBuxarBrahmapurयुवक की मौत के बाद ब्रह्मपुर चौरास्ता सड़क जाम, हत्या का आरोप

युवक की मौत के बाद ब्रह्मपुर चौरास्ता सड़क जाम, हत्या का आरोप

Brahmapur Chaurasta Road jam: बक्सर जिले ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव के एक 35 वर्षीय युवक की गंभीर रूप से पिटाई के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Brahmapur Chaurasta Road jam: बक्सर जिले ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव के एक 35 वर्षीय युवक की गंभीर रूप से पिटाई के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

  • हाइलाइट्स:Brahmapur Chaurasta Road jam
    • मृतक निमेज गांव निवासी राम नारायण यादव के 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू यादव है
    • आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर ब्रह्मपुर चौरास्ता जाम कर दिया

बक्सर/ब्रह्मपुर: बक्सर जिला अंतर्गत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक की गंभीर रूप से पिटाई बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक को जख्मी हालत में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर पहुंचाया था जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया था। वही पटना में इलाज के दौरान सोमवार की रात युवक की मौत हो गई।

इधर, युवक की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। मंगलवार को युवक का शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर ब्रह्मपुर चौरास्ता पूरी तरह जाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगाया जा रहा है। वही ग्रामीण आरोपितों की गिरफ़्तारी एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को लेकर अड़े रहें। जानकारी के अनुसार मृतक निमेज गांव निवासी राम नारायण यादव के 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू यादव है।

इधर, मृतक के भतीजा दीपक कुमार यादव ने बताया की निमेज गांव में रविदास पूजा स्थल पर नृत्य का कार्यक्रम था। वही से मालगुजारी का पैसा देने के बहाने रोशन ओझा और शशिकांत ओझा उन्हे बाइक पर बैठाकर अपने साथ लेकर चले गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। काफी खोजबिन के बाद भी नहीं मिलने पर साथ लेकर जानेवाले दोनों व्यक्ति के घर जाने पर वे लोग भी घर से फरार थे। तभी सोशल मीडिया के द्वारा सूचना मिलने पर हमलोग इन्हे देखने पहुंचे थे।

गुरुवार की देर रात ही उन्हे मारपीट के धर्मावती नदी के उस पार खेत में फेंक दिया गया था। पुलिस द्वारा उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में इलाज के बाद गंभीर स्थिति देख उन्हे पटना रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की रात उनकी मौत हो गई।

बता दें की मृतक गुड्डू यादव के परिवार में पत्नी सहित एक पुत्र और एक पुत्री हैं। हाल ही में पुत्री की इंटर की परीक्षा समाप्ति के बाद पुत्र की भी मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इस घटना के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

News
News
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular