Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर के सेमरा गांव हत्याकांड में पिता-पुत्र गिरफ्तार

भोजपुर के सेमरा गांव हत्याकांड में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Bihar/Ara:भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शनिवार की देर रात भैसुर ने भावह की (Buchi Devi murder Semra) गला दबाकर हत्या कर दी। मामल के पूर्व के जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके बड़े भाई मुद्रिका राय एवं उसके पुत्र मुन्ना राय को गिरफ्तार कर लिया है।

Buchi Devi murder Semra: जानकारी के अनुसार मृतका बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी विजेन्द्र राय के 36 वर्षीया पत्नी बुच्ची देवी है। इधर, मृतका के पति बिजेन्द्र राय ने ‘खबरें आपकी’ को बताया कि वर्ष 2010 से ही जमीन को लेकर बड़े भाई के परिवार से विवाद चला रहा है। उस समय उनलोगो ने धारदार हथियार से उन्हें जख्मी कर दिया गया था। जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।

BK

उक्त मामले में बडा भाई जेल भी गया था। इसके बाद कुछ दिन बाद बेल पर वापस आ गया था। शनिवार की रात में जब वह गांव में ही एक विवाह में न्योता करने गया था। उसी बीच बड़े भाई व भतीजे द्वारा मेरी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसकी सूचना परिवार के ही सदस्य द्वारा मिली। घर पहुंचे तो पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular