Business association Bihiya: बिहिया के राजा बाजार कटेंया रोड में बुधवार को व्यवसायिक संघ बिहिया का महत्वपूर्ण बैठक हुआ, जिसमें बिहिया नगर के प्रमुख व्यवसायी बंधुओं ने भाग लिया।
- हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- बिहिया के विकास और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जाएगा कार्य-पवन जायसवाल
- बिहिया में आयोजित बैठक के दौरान बोले बीजेपी वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष
Business association Bihiya आरा/बिहिया। बिहिया के राजा बाजार कटेंया रोड में बुधवार को व्यवसायिक संघ बिहिया का महत्वपूर्ण बैठक हुआ, जिसमें बिहिया नगर के प्रमुख व्यवसायी बंधुओं ने भाग लिया। अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने की।
पढ़ें :- आरा में स्वर्ण व्यवसायी की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या
बैठक में मुख्य रूप से व्यवसायी बंधुओं की सुरक्षा, आपसी सामंजस्य, एक-दूसरे के साथ मेलजोल व व्यवसाय से जुड़े अन्य मामलों तथा बिहिया नगर के विकास पर बात हुई। बैठक में मुख्य रूप से विजय प्रसाद, दीपक केशरी, कमल जी साह, शंकर केशरी, रंजीत कुमार, मंटू कुमार, विशाल गुप्ता, शिवशंकर प्रसाद, सन्तोष स्वर्णकार, मनोज कुमार, अजीत सिंह, पीकू स्वर्णकार सहित बहुत सारे व्यवसायी बंधुओं ने भाग लिया और अपनी बातों को रखा।
पढ़ें :- बिहिया के व्यवसायी हत्याकांड पर प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश
इस मौके पर भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा कि बैठक में बिहिया के विकास और बिहियां के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के मुद्दे पर गहन मंथन किया गया। उन्होंने कहा की आने वाले समय में व्यवसायियों के उत्थान और मान-सम्मान के लिए कार्य किया जाएगा।