Bhojpur SP/परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पहले गेट को बंद कर देने का निर्देश प्राप्त
Bihar/Ara: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा आरा शहर के विभिन्न केंद्रों पर हो रही है। प्रतिदिन कई परीक्षार्थियों की परीक्षा विलंब होने के कारण छूट जा रही है। ऐसी स्थिति में उनका बहुमूल्य वर्ष बर्बाद हो जा रहा है।
इसको लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार (Bhojpur SP) ने जिले के सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुंचे, ताकि उनकी परीक्षा किसी भी सूरत में नही छूटे।
उन्होंने कहा कि बच्चे सही समय पर सेंटर पर पहुंचे, क्योंकि परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पहले गेट को बंद कर देने का निर्देश प्राप्त है। मजिस्ट्रेट उस समय का अनुपालन करते हैं। विलम्ब से आने के उपरांत परीक्षार्थी सेंटर में प्रवेश का प्रयास करते हैं। जिससे परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसी स्थिति में गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी कुछ नहीं कर सकते।