Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीपदमुक्त किये गये मुखिया पर जालसाजी का केस

पदमुक्त किये गये मुखिया पर जालसाजी का केस

Sedahan: भोजपुर में तरारी प्रखंड की सेदहां पंचायत के पदमुक्त किये गये मुखिया अक्षय कुमार के विरुद्ध तरारी बीडीओ ने जालसाजी करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।

  • हाइलाइट :-
    • उम्र छुपाकर किया था नामांकन , आयोग ने किया था पदमुक्त
    • अक्षय की साजिश के कारण आयोग को मध्यावधि चुनाव की बाध्यता

आरा: भोजपुर जिले में तरारी प्रखंड की सेदहां पंचायत (Sedahan) के पदमुक्त किये गये मुखिया अक्षय कुमार के विरुद्ध तरारी बीडीओ ने जालसाजी करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस से की गई लिखित शिकायत में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने कहा है कि पिछले पंचायती चुनाव में सेदहां पंचायत से मुखिया पद के लिए उम्मीदवार अक्षय कुमार ने जालसाजी के तहत अपनी उम्र छुपाकर नामांकन किया था।

चुनाव में अक्षय कुमार ने छह वोट से जीत हासिल की थी, लेकिन निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे दीपक कुमार ने साक्ष्य के साथ चुनाव आयोग व कोर्ट में अक्षय पर साजिश के तहत अपनी उम्र बढ़ाकर चुनाव जीत लेने की शिकायत की थी। सुनवाई के दौरान करीब डेढ़ वर्ष वाद आयोग के निर्देश पर मुखिया अक्षय कुमार को पदमुक्त कर दिया गया। आरोपित अक्षय की साजिश के कारण आयोग को मध्यावधि चुनाव कराने में खर्च व परेशानी झेलने की बाध्यता हो गई।

- Advertisment -

Most Popular