Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर में सेंट्रिंग मिस्त्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

जगदीशपुर में सेंट्रिंग मिस्त्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

दरवाजे पर बैठने को लेकर हुए विवाद में हत्या

Jagdishpur mechanic Murder: भोजपुर जिला के जगदीशपुर थानाअंतर्गत जगदीशपुर नगर स्थित वार्ड संख्या तीन के पवरटोला मुहल्ला में गुरुवार की देर शाम एक सेंट्रिंग मिस्त्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

  • हाइलाइट :- Jagdishpur mechanic Murder
    • घटना दरवाजे पर बैठने को लेकर उपजे विवाद की बताई जा रही है
    • मृतक जगदीशपुर निवासी स्व: खेदू मियां के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुस्लिम है

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिला के जगदीशपुर थानाअंतर्गत जगदीशपुर नगर स्थित वार्ड संख्या तीन के पवरटोला मुहल्ला में गुरुवार की देर शाम एक सेंट्रिंग मिस्त्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव बरामद किया गया।
मृतक 45 वर्षीय मोहम्मद मुस्लिम जगदीशपुर नगर स्थित वार्ड नंबर तीन के पवरटोला मुहल्ला निवासी स्व खेदू मियां के पुत्र थे। गर्दन के पास जख्म का निशान पाया गया है। पेशे सेंट्रिंग मिस्त्री का कार्य करते थे। गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया है।

Republic Day
Republic Day

दरवाजे पर बैठने को लेकर हुए विवाद में हत्या
घटना के मूल में दरवाजे पर बैठने को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है। शुरूआती जानकारी के अनुासार मोहम्मद मुस्लिम अपने दरवाजे पर बैठा था। जबकि, आरोपित अफताब उर्फ भुकड़ी दूसरे के दरवाजे पर बैठा हुआ था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस दौरान दूसरे के दरवाजे पर बैठने को लेकर आरोपित से वाद-विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपित ने मारपीट करने के मो. मुस्लिम की धारदार हथियार से गला रेत दिया और फरार हो गया। आननफानन में परिवार के लोग उसे जगदीशपुर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी तेज
घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष विकाउ राम पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। जगदीशपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि दरवाजे पर बैठने को लेकर उपजे विवाद में हत्या की घटना घटित हुई है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। आरोपित फरार है। वही मृतक मो. मुस्लिम की पत्नी शलमा बेगम का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़ें :- जगदीशपुर की ताजा खबर, हिन्दी के ब्रेकिंग न्यूज

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular