Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआरा में छपरा के होटल संचालक ने गले में फांसी लगा की...

आरा में छपरा के होटल संचालक ने गले में फांसी लगा की खुदकुशी

Hotel operator hanged himself in the neck

मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा था मृतक

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस सदर अस्पताल पहुंच छानबीन में जुटी

Ara Police
Ara Police

नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मुहल्ले की घटना

आरा। नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में शनिवार को छपरा के होटल संचालक ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर मोहल्ले तथा आसपास में सनसनी मच गई। सूचना पाकर सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

Chapar hotel operator hangs himself in his neck in Ara

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार मृतक छपरा जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत काजीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय भुटी राय है। वह पिछले 30 वर्षों से आरा शहर के कतीरा मोहल्ले में रहकर खाने पीने का होटल चलाता था। आज सुबह उसने अपने होटल में ही गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से कमजोर था तथा उसका इलाज पिछले कई दिनों से चल रहा था। वैसे पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है

Chapars hotel operator hangs himself in his neck in Ara

रिपोर्टः मो. वसीम

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular