Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsछठ पूजा की तैयारीयों के बीच सफाई एनजीओ की अंधेरगर्दी आई सामने

छठ पूजा की तैयारीयों के बीच सफाई एनजीओ की अंधेरगर्दी आई सामने

शाहपुर नगर के जनता की ओर से मांग की जाने लगी है कि सफाई एनजीओ पर ब्लैकलिस्टेड की कार्रवाई की जाए और हर माह करीब 12 लाख रुपये की जो धनराशि सफाई के लिए आवंटित होती है, उसे रिकवर किया जाए।

Chhath Puja – Shahpur NGO: शाहपुर नगर के जनता की ओर से मांग की जाने लगी है कि सफाई एनजीओ को ब्लैकलिस्टेड की जाए और हर माह करीब 12 लाख रुपये की जो धनराशि सफाई के लिए आवंटित होती है, उसे रिकवर किया जाए।

  • हाइलाइट : Chhath Puja – Shahpur NGO
    • सफाई एनजीओ की लापरवाही से छठ पूजा का माहौल प्रभावित
    • सफाई एनजीओ को ब्लैकलिस्टेड और पैसा रिकवर करने की उठी मांग
    • नगर प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले: पूर्व मुख्य पार्षद

आरा/शाहपुर: धार्मिक आस्था का महापर्व छठ पूजा, विशेष रूप से बिहार में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु सूर्य देवता एवं छठी मैया के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं, और नदी किनारे श्रद्धापूर्वक अर्चना करते हैं। लेकिन भोजपुर जिला के शाहपुर नगर पंचायत में इस पूजा का माहौल प्रभावित हुआ है। प्रताप सेवा संकल्प गोविंद फूलकान मुजफ्फरपुर की सफाई एनजीओ, जो शाहपुर नगर के सफाई के लिए जिम्मेदार है, ने नदी को कूड़े से भर दिया है। जिस कारण नदी का प्रदूषण एक सतत समस्या बन गया है।

Republic Day
Republic Day

कभी छठ पूजा के दौरान रोशनी से जगमग रहनेवाली नारायणी नदी के घाट की स्थिति अब नरकीय हो गई है। सफाई एनजीओ ने यहां कूड़ा कचरा डंप कर दिया है। इससे शाहपुर नगर पंचायत के निवासियों में भारी आक्रोश है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई एनजीओ की कार्यशैली में बहुत अधिक अनियमितताएँ हैं। दीपावली बीत गया, छठ पूजा नजदीक है, छठ घाट की ओर जानेवाली सड़क के किनारे कूड़ा पसरा हुआ है। सफाई एनजीओ की लापरवाही के कारण न केवल धार्मिक आस्था को ठेस पहुँच रही है, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न की जा रही हैं।

इस गंभीर स्थिति के खिलाफ अब आवाज उठाई जा रही है। जनता की ओर से मांग की जाने लगी है कि सफाई एनजीओ पर ब्लैकलिस्टेड की कार्रवाई की जाए और हर माह करीब 12 लाख रुपये की जो धनराशि सफाई के लिए आवंटित होती है, उसे रिकवर किया जाए।

इधर, पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह ने कहा की एक ओर जहाँ छठ पूजा जैसे पुण्य अवसर को बहुत ही स्वच्छता व शुद्धि से मनाने का महत्व है, वहीं दूसरी ओर नदी की सफाई और संरक्षण की जिम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। नगर प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले, ताकि आगामी महापर्व छठ पूजा में श्रद्धालु बिना किसी बाधा के अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन कर सकें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular