कोरोना से जंगः
नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में होगा वितरण
बिहार आरा (संवाददाता मो.वसीम)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के समय पर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में लॉकडाउन है। ऐसे में घर में रह रहे जरूरतमंदों के बीच विभिन्न संगठनों समाजसेवियों द्वारा भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर रामलीला समिति आरा द्वारा भी जरूरतमंदों की मदद के लिए बीड़ा उठाया गया है।
नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को इस संकट की घड़ी में भोजन नहीं मिल पा रहा है। उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने का आह्वान पीएम ने किया था। पीएम के आह्वान पर अभियान की शुरुआत गुरुवार को बांसटाल से की गई। इस दौरान नगर रामलीला समिति के सभी पदाधिकारियों ने चुडा और गुड़ का 200 पैकेट तैयार किया।
अध्यक्ष प्रेम पंकज ने बताया कि वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए इस तरह का कार्यक्रम आगे भी किया जाएगा। पैकेट निर्माण में नगर रामलीला समिति के मदन प्रसाद, विष्णु शंकर, शंभू नाथ प्रसाद, शंभू नाथ केसरी, ददन प्रसाद, अनिमेष कुमार, बुटाई जी, सुनील कुमार, संतोष कुमार, सन्नी शाहाबादी आदि का सराहनीय योगदान रहा। सभी ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए पैकेट का निर्माण किया।