मोबाइल पर काॅल कर घायलो का जाना हाल
बिहार। आरा नगर निगम वार्ड संख्या-40 के पूर्व प्रत्याशी बिष्णु मिश्रा ने शहर के जवाहर टोला में हुए फायरिंग कांड की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। घायल के परिजनों से दूरभाष पर बात किया और उनका हालचाल जाना। दोनो खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना मोहल्ले में नहीं होनी चाहिए। आपसी भाईचारे के साथ रहने का प्रयास करना चाहिए। नवादा थाना इंचार्ज तथा सदर एसडीपीओ से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसकी मांग की,
उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया, मैं मांग करता हूं जिला प्रशासन से कठोर से कठोर कार्रवाई हो। गोली से जो जख्मी हुए वह परिवार निर्दोष और वह एक गरीब परिवार से आते हैं। ठेले पर चाय बेचकर परिवार का भरण पोषण सुनील पासवान करते हैं। थोड़ी सी बात को लेकर इतनी बड़े अंजाम देना यह बहुत बड़ा निंदनीय है। मैं पीडित परिवार के साथ हर संभव खड़ा हूं। जहां उस परिवार को न्याय की जरूरत पड़ेगी। मैं वहां खड़ा रहूंगा।