Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारसिपाही भर्ती परीक्षा: आरा में विभिन्न केंद्रों से नकल करते पकड़े गये...

सिपाही भर्ती परीक्षा: आरा में विभिन्न केंद्रों से नकल करते पकड़े गये 48 अभ्यर्थी

constable recruitment exam ara: आरा में परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में विभिन्न केंद्रों से 48 अभ्यर्थी पकड़े गये। निष्काषित अभ्यर्थियों में कुछ ऐसे थे जो ब्लूटूथ डिवाइस आदि से नकल करते पकड़े गये, जबकि अधिकतर को चिट-पुर्जा के साथ पकड़ा गया।

  • हाईलाइट:-
    • परीक्षा संचालन को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन रहा सतर्क
    • दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों ने केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया

constable recruitment exam ara: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन सतर्क रहा। डीएम राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार, डीडीसी विक्रम विरकर, जगदीशपुर एसडीपीओ आदि अधिकारियों ने केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

मालूम हो कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए आरा शहर के सभी 28 केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। अभ्यर्थियों के जूता-चप्पल भी उतरवा दिये गये थे। केंद्रों पर सख्ती के बावजूद चिट-पुर्जा कुछ अभ्यर्थी अंदर लेकर गये, हालांकि ऐसे अभ्यर्थी वीक्षकों की नजर से नहीं बच सके।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में विभिन्न केंद्रों से 48 अभ्यर्थी पकड़े गये। निष्काषित अभ्यर्थियों में कुछ ऐसे थे जो ब्लूटूथ डिवाइस आदि से नकल करते पकड़े गये, जबकि अधिकतर को चिट-पुर्जा के साथ पकड़ा गया। इधर, परीक्षा की दोनों पालियों में करीब 95 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular