Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानकोरोना फाइटर्स का माला पहना एवं पूष्प वर्षा कर किया गया अभिनंदन

कोरोना फाइटर्स का माला पहना एवं पूष्प वर्षा कर किया गया अभिनंदन

नवादा मुहल्ले में थाना इंचार्ज संजीव कुमार एवं उनकी टीम का किया गया अभिनंदन

लोगों ने तालियां बजाकर कोरोना फाइटर्स का बढ़ाया मनोबल

रिपोर्टः मो. वसीम

बिहार।आरा।लॉक डाउन के बीच अपने ड्यूटी का निर्वहन करने वाले पुलिस अफसरों का रविवार को आरा के लोगों ने अभिनंदन किया। शहर के नवादा मुहल्ले में लोगों ने नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार एवं उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों को माला पहना एवं उनके वाहन पर फूल की बारिश कर अभिनन्दन किया। अभिनंदन से नवादा थाना इंचार्ज एवं उनके स्टाफ काफी गदगद दिखे। लोगों का कहना था कि वैश्विक महामारी के बीच हमारे पुलिस प्रशासन के अफसर, चिकित्सक, कर्मी सफाई कर्मी एवं पत्रकार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। अपना जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं। इसलिए उनको सम्मानित करके यह छोटा सा कार्य किया गया।

BK

Corona fighters garlanded and greeted with rain

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके से सहमे लोग

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular