Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानकोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार श्राद्ध भोज में नही हुआ था शामिल

कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार श्राद्ध भोज में नही हुआ था शामिल

श्राद्ध करने वाले परिवार वालो ने कहा…

आरा।शाहपुर: प्रखंड के वंशीपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले रिश्तेदार और उसके श्राद्ध भोज में शामिल होने की खबर के मीडिया में आने के बाद श्राद्ध भोज करने वाला परिवार सामने आया।

परिवार के एक सदस्य ने खबरे आपकी पोर्टल टीम को बताया कि यह सच है कि जो रिश्तेदार गांव में आया था वह कोरोना पॉजिटिव था। लेकिन वो भोज में शामिल नही हुआ था। जिस घर मे वह रिश्तेदार आया था उस घर का एक युवक आया था। हो सकता है कुछ बाहर के लोग को भ्रम हो गया हो। लेकिन पूरी जिम्मेदारी के साथ हमलोग बता रहे है कि कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार भोज में शामिल नही हुआ था।

मामला शाहपुर के समीप प्राचीन कुंडवा शिव मंदिर के समीप दर्जनों पेड़ो के काटने का

- Advertisment -

Most Popular