Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया सीओ के आश्वासन के बावजूद भाकपा माले का धरना तीसरे दिन...

बिहिया सीओ के आश्वासन के बावजूद भाकपा माले का धरना तीसरे दिन भी जारी

CPI(ML) Bihiya Politics – प्रखंड कार्यालय बिहिया के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार से प्रारंभ अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

  • हाइलाइट :-
    • बांधा व समरदह गांव स्थित दलित बस्ती में नाली के पानी निकासी का मामला
    • भाकपा माले नेताओं ने कहा पहले निदान कराये तभी धरना समाप्त होगा

CPI(ML) Bihiya Politics खबरे आपकी बिहिया/आरा: बिहिया प्रखंड कार्यालय बिहिया के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार से प्रारंभ अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता शिवमुनी पासवान ने तथा संचालन जगदीश राम ने किया।

BK

धरना के दौरान बिहिया सीओ निशा यादव धरनास्थल पर पहुंची और लोगों की मांगों को सुना और उसे हल करने का आश्वासन दिया परन्तु धरनार्थियों ने धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया। धरना दे रहे भाकपा नेताओं का कहना था कि पूर्व में भी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया था जो कि आज तक पुरा नहीं किया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

भाकपा माले नेताओं ने कहा कि प्रशासन पहले बांधा व समरदह गांव स्थित दलित बस्ती में नाली के पानी निकासी का सर्वे कराये और उसका त्वरित निदान कराये तभी धरना समाप्त होगा। इस मौके पर भाकपा नेता रघुनाथ सिंह, प्रवीण कुमार, उतम प्रसाद, शैलेन्द्र प्रसाद, बबन कुमार, शंकर पासवान, रामेश्वर सिंह, दशरथ राम, मुनि देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular