Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeघर में रखे 70 हजार रुपये खर्च करने को लेकर विवाहिता की...

घर में रखे 70 हजार रुपये खर्च करने को लेकर विवाहिता की हत्या, सनसनी

  • मृतका के पति, चचेरे देवर व साथियों पर हत्या करने का लगाया आरोप
  • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
  • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में शुक्रवार की शाम घटी घटना

Bhagwatipur Crime Story/Bihar/Ara: भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह घर में रखें 70 हजार रुपये खर्च करने के विवाद में एक विवाहिता की मारपीट व गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतका के पति चचेरे देवर व अन्य पर हत्या का आरोप लगा है। घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए है। जानकारी के अनुसार मृतका उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी राजेश सिंह की 25 वर्षीया पत्नी अनिता कुमारी है। इधर, मृतका के भाई गणेश कुमार ने अपने जीजा राजेश सिंह पर अपने चचेरे भाई व साथियों के साथ मिलकर उसकी बहन की मारपीट कर व गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Bhagwatipur Crime Story: मृतका का भाई बोला: पैसे के लिए बहन की हुई हत्या

मृतका के भाई गणेश कुमार ने बताया कि उसके जीजा राजेश सिंह ने कमाकर 70 हजार रुपये उसकी बहन अनिता कुमारी के पास रखा था। इसके बाद वह पांच माह के लिए बाहर चला गया था। उसी बीच उस पैसे को बहन ने खर्च कर दिया था। जब वह बाहर से वापस घर लौटा तो वह कहने लगा कि मुझे 70 हजार रुपये चाहिए नहीं तो मैं रहूंगा या तू रहेगी। इसी बात को लेकर उसके जीजा ने मकर संक्रांति से पहले भी उसकी बहन की पिटाई की थी। जिसके बाद वह अपने मायके चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा आ गई थी।दूसरे दिन ही उसका पति वहां पहुंचकर उसे वापस अपने घर ले आया था। मकर संक्रांति के दो दिन पूर्व गणेश कुमार ने अपने भाई से चुरा और तिलवा उसके ससुराल भेजा था। उस समय सब कुछ ठीक चल रहा था। चार दिन पूर्व उससे फोन पर बात भी हुई थी।

Republic Day
Republic Day

पुलिस ने फोन कर मृतका के मायके वालों को दी सूचना

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शुक्रवार की सुबह स्थानीय थाना पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि उनकी बहन की मृत्यु हो गई है। सूचना पाकर मृतक के परिजन उसके ससुराल पहुंचे, उन्होंने देखा कि उसकी बहन की लाश जमीन पर पड़ी है और उसके जीजा उसके भांजा भांजी सहित पूरे परिवार के साथ वहां से फरार हो गया है। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी ओर मृतका के भाई गणेश कुमार ने उसके पति राजेश सिंह, उसके चचेरे भाई सुजीत कुमार, संजीत कुमार व दो दोस्त हरे कृष्णा एवं कमलेश के साथ मिलकर उसकी बहन को मारपीट व उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार विवाहिता की मौत मारपीट व गला दबाने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

एक बहन में तीसरे स्थान पर थी मृतका

बताया जाता है कि मृतका अपने चार भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर थी एवं अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी। मृतका को दो पुत्र विशाल, विजेश व दो पुत्री सीता सुंदर एवं अतिसुंदर है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतका की मां आशा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular