Dhanu Yadav of Sritola Ara: आरा टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला स्थित लोहिया आंबेडकर स्कूल के पास पानी भरे गड्ढे से रविवार की शाम एक युवक का शव बरामद किया गया है। रविवार की सुबह ही वह जेल से जमानत पर निकला था। मृतक नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी विजय यादव का 26 वर्षीय पुत्र धनु यादव था। परिजन उसकी हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी।
सूचना मिलने पर टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके भाई चंदन कुमार ने बताया कि वह (Dhanu Yadav of Sritola Ara) एक माह पूर्व शराब पीने के मामले में जेल गया था। रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जेल से छूटा था। हालांकि उन लोगों को शाम में जेल से छूटने की जानकारी थी। ऐसे में वे सभी शाम में उसके घर आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि शीतल टोला स्थित लोहिया आंबेडकर स्कूल के पास पानी भरे गड्ढे में उसका शव पड़ा है। सूचना मिलने पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो वह पानी भरे गड्ढे में मृत अवस्था में पड़ा था।
चंदन कुमार ने बताया कि उसके भाई के गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। इस मारपीट कर हत्या किये जाने की आशंका है। उसने कहा कि पुलिस शराब आदि को लेकर अक्सर मोहल्ले में छापेमारी करती है। इस कारण मोहल्ले में शराब सहित नशीला पदार्थ बेचने वालों को उसके भाई पर पुलिस को सूचना देने की आशंका थी। उसी विवाद के कारण नशीला पदार्थ बेचने वाले लोगों की ओर से मारपीट कर उसके भाई की हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया है।
बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि धनु यादव अपने दो भाई और एक बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां चंपा देवी, भाई चंदन और बहन खुशबू है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां चंपा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।