Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर के झांझरिया पोखरा से युवक का शव बरामद- सनसनी

जगदीशपुर के झांझरिया पोखरा से युवक का शव बरामद- सनसनी

Jhanjharia Pokhara of Jagdishpur: जगदीशपुर थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह दल बल के साथ झांझरिया पोखरा पहुंचकर शव को पोखरा से निकलवा कर इसकी पहचान सहित आगे की विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

  • हाइलाइट :-
    • पोखरे में युवक शव होने की खबर फैलते ही आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई
    • मृतक जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या तीन निवासी शंकर गोंड का पुत्र विकास कुमार

Jhanjharia Pokhara of Jagdishpur आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर नगर स्थित झांझरिया पोखरा से एक युवक का शव बरामद किया गया है। पोखरे में युवक शव होने की खबर फैलते ही आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई। झांझरिया पोखरा के पास काफी लोगों की भीड़ जुट गई। वही इसकी सूचना लोगों द्वारा स्थानीय जगदीशपुर थाने को दी गई ।

सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह दल बल के साथ झांझरिया पोखरा पहुंचकर शव को पोखरा से निकलवा कर इसकी पहचान सहित आगे की विधि सम्मत कार्रवाई हेतु पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या तीन निवासी शंकर गोंड का पुत्र विकास कुमार है।
बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से लापता था। परिजन लगातार खोजबीन में जुटे हुए थे।

बता दें की गुरुवार की सुबह किसी ने झांझरिया पोखरा के पूरब दिशा में पानी मे तैरता हुआ युवक का शव देखा। शव देखे जाने की खबर आग की तरह फैल गया। पोखरा के पास लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानिय पुलिस द्वारा शव को पोखरा से बाहर निकाला गया। वही युवक की पहचान होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मां सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

- Advertisment -

Most Popular