Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर में 700 किलो अवैध मादक पदार्थ का हुआ विनष्टीकरण

भोजपुर में 700 किलो अवैध मादक पदार्थ का हुआ विनष्टीकरण

Drugs – Destruction : भोजपुर में कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत एक ईट भट्ठा के पास पुलिस द्वारा एनडीपीएस कांडों में दर्ज कुल सात कांड से संबंधित जब्त लगभग 700 किलो अवैध मादक पदार्थ का विनष्टीकरण किया।

  • हाइलाइट :-
    • ड्रग डिस्पोजल कमेटी की मौजूदगी में हुई विनष्टीकरण की कार्रवाई
    • कृष्णगढ़ ओपी अंतर्गत ईट भट्ठा के पास किया गया विनष्टीकरण

Drugs – Destruction आरा। भोजपुर पुलिस में एनडीपीएस कांडों में दर्ज कुल सात कांड से संबंधित जब्त लगभग 700 किलो अवैध मादक पदार्थ का विनष्टीकरण किया। इस दौरान कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत एक ईट भट्ठा के पास विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

BK

इस संबंध में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि एनडीपीएस कांड में दर्ज कुल सात कांड से संबंधित जब्त लगभग 700 किलो अवैध मादक पदार्थ का विनष्टीकरण किया गया, जिसमें ज्यादातर मात्रा गांजा की थी, जिसे नियमानुसार ड्रग डिस्पोजल कमेटी की उपस्थिति में कृष्णगढ़ ओपी अंतर्गत एक ईंट भट्ठा पर विनष्टिकरण किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इस अवसर पर स्वयं ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्य पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक सदर चन्द्र प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार उपस्थित रहे तथा संपूर्ण वीडियोग्राफी में स्टोरेज स्थल से विनष्टीकरण स्थल तक समस्त प्रक्रिया का वीडियोग्राफी सुनिश्चित कराया गया।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular