Murder of Kapil Chaudhary: भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत देवाईच कुंडी गांव में बुधवार की सुबह पूर्व बच्चों के विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर एक किसान की हत्या कर दी गई।
- हाइलाइट : Murder of Kapil Chaudhary
- शाहपुर थाना क्षेत्र के देवाईच कुंडी गांव में बुधवार की सुबह की घटना
- छठ के दिन मेले में दो परिवार के बच्चों के बीच हुआ था विवाद
- शौच करने जाने के दौरान युवक को लाठी-डंडों से पीट कर मार डाला
- इलाज के दौरान सदर अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम, चार का इलाज
- मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
Murder of Kapil Chaudhary आरा/शाहपुर: भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत देवाईच कुंडी गांव में बुधवार की सुबह पूर्व बच्चों के विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर एक किसान की हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। बीच-बचाव करने पर युवक के छोटे भाई समेत छह लोगों की भी जमकर पिटाई कर दी गई।
इनमें चार घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृत किसान देवाईच कुंडी गांव निवासी शिवभजन चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र कपिल चौधरी थे। घायलों में किसान के छोटे भाई अमर चौधरी सहित पांच अन्य लोग शामिल हैं। मारपीट और हत्या का आरोप गांव के ही पांच-छह लोगों पर लगाया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। किसान के छोटे भाई बच्चन प्रसाद ने बताया कि गांव में छठ के समय लगे मेले के दौरान उनके भतीजे का गांव के ही दूसरे पक्ष के लड़के से मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था।
हालांकि उस समय बात खत्म हो गई थी। बुधवार की सुबह उनके बड़े भाई कपिल चौधरी शौच के लिए बधार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों की ओर से उन्हें घेर लिया गया और गाली-गलौज की जाने लगी। उन्होंने विरोध किया, तो लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की जाने लगी।
भाई को पिटता देख उनके छोटे भाई सहित अन्य लोग बीच-बचाव करने पहुंचे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन लोगों की भी पिटाई कर दी, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गये। इनमें बड़े भाई कपिल चौधरी की हालत काफी गंभीर हो गई। इसके बाद उनके बड़े भाई समेत चार लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान उनके बड़े भाई कपिल चौधरी की मौत हो गई।
वहीं जख्मी उनके छोटे भाई अमर चौधरी सहित तीन अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बच्चन प्रसाद ने गांव के ही छठ मेले में बच्चों के बीच विवाद में रमेश व्यास, विकाश प्रसाद, रमेश प्रसाद, विनोद प्रसाद और राजेश प्रसाद सहित उनके साथ रहे अन्य लोगों पर पीट हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा कि मृत युवक सात भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी ज्ञानती देवी, पुत्र विवेक और पुत्री आरती है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।