Strict action by Bhojpur SP: एएसपी परिचय कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी राज की ओर से यह कार्रवाई की गयी है।
- हाइलाइट : Strict action by Bhojpur SP
- एएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने की सख्त कार्रवाई
- शराब बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद आरोपित को छोड़ने का आरोप
- एएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने की सख्त कार्रवाई
Strict action by Bhojpur SP आरा: शराब से जुड़े आरोपित को थाने से छोड़े जाने के मामले में धोबहां थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इस मामले में थानाध्यक्ष सहित दो सब इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है। एक गृहरक्षक का अनुबंध रद्द किया जा रहा है। एएसपी परिचय कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी राज की ओर से यह कार्रवाई की गयी है।
निलंबित अफसरों में धोबहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार राम और प्रशिक्षु दारोगा चंद्र प्रकाश पंडित शामिल हैं। वहीं गृहरक्षक घनश्याम कुमार का अनुबंध रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी राज की ओर से कार्रवाई की पुष्टि की गयी है। बताया जा रहा है कि दो रोज पूर्व धोबहां थाने की पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थाने पर लाने के बाद आरोपित को छोड़ दिया गया था। उसी मामले में एसपी की ओर से कार्रवाई की गयी है।
एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। एसपी राज ने बताया कि दो रोज पहले धोबहां पुलिस की ओर से छापेमारी के दौरान शराब बरामदगी के बाद एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया था। उसे थाने पर लाने के बाद छोड़ दिया गया था। शिकायत मिलने पर एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच कराई गई। उस दौरान थाने के सीसीटीवी फुटेज और डायरी आदि की जांच की गयी।
जांच में पता चला कि शराब बरामदगी और आरोपित को गिरफ्तार करने से संबंध में थानाध्यक्ष की ओर से कागजी कार्रवाई नहीं की गयी थी। डायरी में इंट्री भी नहीं की गयी थी। वहीं पूछताछ में थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी के डर से आरोपित ने शराब छत से फेंक दी थी। इस कारण शराब बर्बाद हो गई थी। हालांकि उसकी इंट्री नहीं थी। ऐसे में जांच रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार राम और प्रशिक्षु दारोगा चंद्रप्रकाश पंडित को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि गृहरक्षक घनश्याम कुमार का अनुबंध रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।