जिले के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदो को वितरित किया जाएगा राहत सामग्री का पैकेट
रिपोर्टः मो. वसीम
कोरोना त्रासदी के बीच भोजपुर जिले में कोई भी गरीब और असहाय अब भूखे नही रहेंगे। हर तबके के लोगों ने अपने-अपने स्तर से जरुरतमंद लोगों के पास राहत सामग्री पहुंचानी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारियों द्वारा वेतन अंशदान कर लॉक डाउन के दौरान असहाय और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण करने के लिए रथ रवाना किया गया। आरा कोर्ट परिसर से तकरीबन ढाई सौ राहत सामग्री के पैकेट से भरी गाडी को रवाना किया गया। राहत सामग्री से भरी गाड़ी को प्राधिकार के अध्यक्ष और जिला जज पीसी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा। इस दौरान जिला जज ने कर्मचारियों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि असहाय एवं जरुरतमंद लोगो को आगे भी राहत सामग्री वितरित की जाएगा।
जैन समुदाय के लोगों ने घर से मनायी महावीर जयंती