Durga Puja pandal: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज के द्वारा संयुक्त रूप से जगदीशपुर अनुमंडल एवं आरा सदर के क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
- हाइलाइट : Durga Puja pandal
- भोजपुर डीएम व एसपी ने विभिन्न दुर्गापूजा पंडाल में जाकर मानक के अनुरूप व्यवस्था की जानकारी ली
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज समेत अन्य पदाधिकारियों ने जिले में भ्रमण के दौरान पूजा पंडालों का जायजा एवं विधि व्यवस्था की जानकारी ली। जगदीशपुर पहुंचकर डीएम और एसपी ने वीर कुंवर सिंह किला मैदान में चल रही रामलीला का जायजा लिया। साथ ही विभिन्न दुर्गापूजा पंडाल में जाकर मानक के अनुरूप व्यवस्था की जानकारी ली।
मौके पर उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों से पूजा से संबंधित आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर केंद्रित रहकर भीड़ प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था को मानक के अनुरूप अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पूजा पंडाल और चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल, ड्यूटी पर अलर्ट मोड पर रहेंगे और भीड़ को कन्ट्रोल करेंगे। विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले असमाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटना है। मौके पर एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, मुख्य पार्षद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार, थानाध्यक्ष विगाऊ, दारोगा नीता कुमारी, पीएसआई रश्मि कुमारी, मीना कुमारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।