Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरशाहपुरसड़क संपर्क से जुड़ेंगी विधानसभा के अनुसूचित जातियों के टोले

सड़क संपर्क से जुड़ेंगी विधानसभा के अनुसूचित जातियों के टोले

बिहिया की एक व शाहपुर की तीन अनुसूचित जातियों के टोले शामिल

Shahpur Bihiya village Road: अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत शाहपुर विधानसभा के महत्वपूर्ण एवं लंबे अर्से से प्रतीक्षित चार सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

  • हाइलाइट्स: Shahpur Bihiya village Road
    • सड़क निर्माण के लिए 15 करोड़ 23 लाख की राशि स्वीकृत
    • बिहिया की एक व शाहपुर की तीन अनुसूचित जातियों के टोले शामिल

आरा/शाहपुर: अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत शाहपुर विधानसभा के महत्वपूर्ण एवं लंबे अर्से से प्रतीक्षित चार सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। यह कार्य अनुसूचित जाति के गांव एवं टोलो के बीच संपर्क सड़क के लिए किया जाएगा। जिस पर कुल 15 करोड़ 23 लाख की राशि को खर्च करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उक्त सभी सड़कों के निर्माण को लेकर स्थानीय द्वारा अनुसंशा किया गया था। सड़को के निर्माण में कोई परेशानी ना हो इसको लिए निजी भूमि अधिग्रहण का भी प्राविधान किया गया है। साथ ही इन सड़कों का निर्माण मेंटेनेंस पालिसी के तहत किया जाएगा।

इन सड़कों में सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के बिहिया प्रखंड के पीपरा जगदीश पंचायत का पिपरा जगदीश गांव है। जहां पिछले दो दशकों से गांव में सड़क संपर्क नहीं होने के कारण कई बार लोगों द्वारा आंदोलन भी किया गया। गांव की करीब तीन हजार की आबादी सीधे सड़क मार्ग से जुड़ जायेगी।

इस सड़क का निर्माण बिहिया चौरस्ता-गौरापथ पर स्थित तेलिया इनार से पीपरा जगदीश गांव को जोड़ने के लिए किया जाएगा। जहां सरकारी नलकूप के जर्जर हो चुके पइन को ही सड़क निर्माण के कार्य में लाया जाएगा। जिसकी लंबाई करीब 1.120 किलोमीटर की होगी। जिसकी सतहीकरण पर करीब दो करोड़ 89 लाख स्वीकृत किया गया है।

वही गौरा बिंद टोली से गौरा डेरा होते हुए टीकापुर महादलित टोला तक करीब 1.260 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए 5 करोड़ 22 लाख स्वीकृत किया गया है। जबकि गौरा पीडब्ल्यूडी सड़क से गौरा पश्चिम टोला तक 1.520 किलोमीटर तक सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 53 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है।

इसी तरह लालू के डेरा पंचायत के रमकरही ढाला से यादव टोला माधोपुर वार्ड संख्या 09 तक 1.300 किलोमीटर तक सड़क के निर्माण पर खर्च आने वाले राशि 4 करोड़ 24 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति के बाद स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण होने पर इसका फायदा महादलित टोले की आबादी को होगी जो सीधे सड़क मार्ग से जुड़ जाएगी।

वही गौरा पंचायत के मुखिया मनोज ठाकुर व पीपरा जगदीश पंचायत की मुखिया सुभद्रा देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्थानीय विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी का आभार जताया है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular