Thursday, November 14, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षासुविधाएं बढ़ी, शिक्षा का स्तर बढ़ाएं शिक्षक: जिलाधिकारी

सुविधाएं बढ़ी, शिक्षा का स्तर बढ़ाएं शिक्षक: जिलाधिकारी

Amar Adarsh Middle School: भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार ने स्व. अमरनाथ श्रीवास्तव के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इस पुनीत कार्य के लिए उनके परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अमरनाथ बाबू का यही सपना था कि बच्चे शिक्षित बने और आगे बढ़े। यहां के बच्चे शिक्षित होकर इस विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि यहां सुविधाएं बढ़ी है। आप निश्चित रूप से शिक्षा का भी स्तर बढ़ाएं।

  • अमर जी के परिवार ने नई परंपरा की शुरुआत की- मो. अहसन
  • अमर आदर्श मवि के नवनिर्मित भवन का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
  • विद्यालय के संस्थापक स्व. अमरनाथ श्रीवास्तव की प्रतिमा का भी हुआ अनावरण
  • डीएम ने बिंदा श्रीवास्तव को भोजपुर शिक्षा सम्मान-2023 से किया सम्मानित

Bihar/Ara:आरा शहर के रामगढ़िया में शुक्रवार को अमर आदर्श मध्य विद्यालय (Amar Adarsh Middle School) के संस्थापक स्व. अमरनाथ श्रीवास्तव की प्रतिमा का अनावरण सह विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं प्रतिमा का अनावरण भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार एवं स्वर्गीय अमरनाथ श्रीवास्तव की पत्नी बिन्दा श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Bijay

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजकुमार ने स्व. अमरनाथ श्रीवास्तव के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इस पुनीत कार्य के लिए उनके परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अमरनाथ बाबू का यही सपना था कि बच्चे शिक्षित बने और आगे बढ़े। यहां के बच्चे शिक्षित होकर इस विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि यहां सुविधाएं बढ़ी है। आप निश्चित रूप से शिक्षा का भी स्तर बढ़ाएं।

jhuniya -devi

जिलाधिकारी ने इस मौके पर स्व. अमरनाथ श्रीवास्तव की पत्नी बिंदा श्रीवास्तव को भोजपुर शिक्षा सम्मान-2023 से सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अहसन ने कहा कि मैं शिक्षा विभाग में 25 साल से कार्यरत हूं। इस दौरान मैनें पुरे देश में भ्रमण किया। बिहार में यह पहला अवसर है जहां किसी व्यक्ति ने अपने निजी कोष से 40-50 लाख रुपया खर्च कर मृतप्राय विद्यालय को पुनर्जीवित किया, उन्होंने कहा कि अमर जी के परिवार ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है। यह पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने निजी फंड से किसी भी विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराता है या बेंच वगैरह आदि देता है, उन्हें जिला प्रशासन भोजपुर शिक्षा सम्मान से सम्मानित करेगी। स्व. अमरनाथ श्रीवास्तव के पुत्र संकट मोचन श्रीवास्तव उर्फ बासुकी ने कहा कि बाबूजी का जो सपना था, वह आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि वे आगे भी उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

Amar Adarsh Middle School: इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अहसन थे। संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरेन्द्र कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए निभा श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय परिवार इस नए भवन के मान-सम्मान, रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।

इस मौके पर सीमा श्रीवास्तव, कृष्ण भूषण श्रीवास्तव, छलिया श्रीवास्तव, सत्यम भूषण श्रीवास्तव, रुचि श्रीवास्तव, विनिता श्रीवास्तव, शिक्षक अजय कुमार, मनीष कुमार, शिक्षिका धर्मशीला देवी, जितेंद्र कुमार सिंह, सरिता विश्वकर्मा, उमापति कुमारी, मलका प्रवीण, अर्शी मुस्ताक, हाजरा प्रवीण, प्रीति रामअवतार पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहें। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular