DM SP inspected: भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज द्वारा जाम की समस्या के समाधान हेतु आरा-बबुरा पथ एवं कोईलवर पुल का निरीक्षण किया गया ।
- हाइलाइट्स:
- मनभावन चौक के पास कंट्रोल रूम बनाने का भी निर्देश
आरा: भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज द्वारा जाम की समस्या के समाधान हेतु आरा-बबुरा पथ एवं कोईलवर पुल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मनभावन चौक के पास आरा-बबुरा रोड पर स्लिप रोड के निर्माण का निर्देश दिया।
डीएम ने जमालपुर में रोड के किनारे अतिक्रमण हटाने, आरा-बबुरा रोड के दोनों किनारों पर मिट्टी भरकर फ्लैंक का निर्माण करने, और साइड के विटुमिनस रोड में जगह-जगह बने छोटे गड्ढों को भरने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कंक्रीट कार्य को शीघ्र पूरा करने का आदेश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को दिया।
जिलाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी को मनभावन चौक के पास एक कंट्रोल रूम बनाने का भी निर्देश दिया, जिससे बिहटा से समन्वय स्थापित कर कोईलवर पुल पर बालू लदे वाहनों की सुचारू और निरंतर आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर), भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण), अंचलाधिकारी कोईलवर एवं अन्य उपस्थित थे।