Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराडीएम और एसपी ने एनआइटी के छात्र के स्टार्टअप को सराहा, दी शुभकामनाएं

डीएम और एसपी ने एनआइटी के छात्र के स्टार्टअप को सराहा, दी शुभकामनाएं

आरा में एप लांच होने पर भोजपुर के डीएम राज कुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार यादव ने भी एनआइटी के छात्र शुभम के स्टार्टअप को सराहा है।

Doczappoint App : आरा में एप लांच होने पर भोजपुर के डीएम राज कुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार यादव ने भी एनआइटी के छात्र शुभम के स्टार्टअप को सराहा है।

  • हाइलाइट : Doczappoint App
    • आरा में स्टार्टअप इंडिया के तहत डाक्जाप्वाइंट एप लांच
    • अब घर बैठे डाक्टर के पास लगा सकते हैं नंबर
    • ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को होगा सबसे अधिक फायदा

Doczappoint App आरा: भोजपुर जिले के आरा शहर में डाक्जाप्वाइंट एप और बेवसाइट सेवा की शुरुआत हो चुकी है। इस एप से आरा शहर के अलग-अलग विभागों के करीब 30 से अधिक प्रसिद्ध चिकित्सक जुड़ चुके हैं। इसमें प्रसिद्ध सर्जन, फिजिशियन, स्त्री रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग और दंत रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सक शामिल हैं । कोई भी मरीज अब आरा शहर के अलग-अलग बीमारियों के प्रसिद्ध डाक्टर के पास घर बैठे आसानी से नंबर लगाकर अपना इलाज करवा सकते हैं।

Republic Day
Republic Day

आरा शहर के संकट मोचन नगर (न्यू पुलिस लाइन) मोहल्ला निवासी शुभम कुमार सिंह एनआईटी नागपुर के इंजीनियरिंग के छात्र हैं। इन्होंने स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप बिहार के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र इस नई तकनीक सेवा की शुरुआत की है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की समस्या को देखते हुए पैन इंडिया के तहत अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस एप तैयार किया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, आरा में Doczappoint App लांच होने पर भोजपुर के डीएम राज कुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार यादव ने भी एनआइटी के छात्र शुभम के स्टार्टअप को सराहा है। साथ ही सपोर्ट में भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी है। दोनों अधिकारियों ने कहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस नयी शुरुआत से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को इसका काफी लाभ मिलेगा। लोग घर बैठे डाक्टर के पास नंबर लगा सकते हैं।

इधर, कंपनी के निदेशक शुभम कुमार सिंह ने बताया कि उनके स्टार्टअप को भोजपुर के लिए डीएम और एसपी ने भी सराहा है। दो दिनों के अंदर करीब 120 से अधिक लोग इस एप से जुड़ चुके हैं। लोगों की सहायता के लिए एक मोबाइल नंबर-9470075205 को भी सार्वजनिक किया गया है। आरा शहर के बाद बक्सर व और फिर राजधानी पटना मेें भी इस सेवा की शुरूआत की जाएगी। आम लोग इस नंबर पर काल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त का सकते हैं। 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। अगर किसी डाक्टर के पास नंबर फूल हो जाएगा, तो नंबर नहीं लग सकेगा। नंबर लगने के बाद लोग आसानी से चिकित्सक के पास पहुंचकर इलाज करवा सकते है। शहर के अमूमन सभी डाक्टरों का प्रेम और स्नेह इस लोकप्रिय एप सुविधा को मिलना शुरू हो गया है। अन्य चिकित्सकों ने भी इच्छा जतायी है। 

इधर, आरा के कई प्रसिद्ध डाक्टरों ने महानगरों की तर्ज पर आरा शहर में भी इस तरह की बेहतर सेवा शुरू होने को लेकर नयी तकनीक की सराहना की है।

मरीजों को नंबर लगाने के लिए आने-जाने की परेशानी से मिलेगा छुटकारा
दरअसल, Doczappoint एप सेवा से लाभ लेने और इससे जुड़ने के लिए आप्शन उपलब्ध कराए गए हैं। यह गुगल वेबसाइट https://Www.doczappoint.com व प्ले स्टोर https://play.google.com/store/apps/details?id=com.DOCZAPPOINT.doczappoint_flutter_app पर भी उपलब्ध है, जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। क्योंकि, समय व पैसा दोनों का बचत होगा। किसी भी डाक्टर के पास नंबर लगाने के लिए मरीज एवं परिजनों को अलग-अलग यात्री वाहनों से आरा आना पड़ता है। अगर किसी कारण वश डाक्टर उपलब्ध नहीं होते है तो उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है या इधर-उधर भटकना पड़ता है। प्राय:देखा जाता है कि भोले-भाले कुछ लोग गलत झांसे में भी आ जाते है। अंत में उन्हें पछतावा भी होता है ‌। यह सेवा हर कदम पर मदद करेगा।
 
महज 20 से 25 रुपये लगेगा अतिरिक्त चार्ज
घर बैठे किसी भी डाक्टर के पास नंबर लगवाने के लिए सबसे पहले दिए गए एप https://Www.doczappoint.com को डाउन  लोड करना होगा। जहां उन्हें इस सेवा का लाभ उठाने के लिए मात्र डाक्टर की फीस से अतिरिक्त महज 20 से 25 रुपए खर्च करना पड़ेगा। अब शहर से 50 से 60 किलोमीटर दूर बैठे लोग भी एप की मदद से चिकित्सक के पास नंबर लगाकर इलाज करा सकते हैं। ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular