Dr. Prabhat Ranjan – सेंटर के खुलने से जनता एवं मरीज को होगी सहुलियत
आरा शहर स्थित बड़ी मठिया के समीप Dr. Prabhat Ranjan डॉ.प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक रिसर्च एंड सेंटर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटनकर्ता के रूप में मुर्छक डॉ. नरेश प्रसाद एवं डॉ. प्रभात रंजन थे। इस मौके पर डॉ. प्रभात रंजन ने बताया कि पैथोलॉजी के क्षेत्र में हर रोज नया बदलाव होता है। पैथोलॉजी का डायग्नोस्टिक जैसे टाइफाइड बीमारी तो वही रहता है, लेकिन इलाज बदलता रहता है। नये एंटीवेटिक आते हैं। उसी तरह हर बीमारी में टेस्ट बदलते रहते हैं और रोज नया एडवांस में आता है।
बिहार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां अभी भी पूर्ण रूप से सभी टेस्ट पटना में लोग नहीं करवाते हैं। इसे बाहर भेजा जाता है जो कॉपरेटिव कंपनियां हैं। वह सैंपल बाहर भेजती है। इसका सबसे बड़ा नुकसान यहां के लोगों एवं मरीज को होता है। जो रिपोर्ट 24 घंटे यानी 1 दिन में मिलना चाहिए वह सैंपल बाहर जाने के कारण 3 से 4 दिन में मिलता है। बीमारी रोज बढ़ती है। वह आपकी रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं करेगी। जब तक आप की रिपोर्ट आती है। तब तक बीमारी काफी आगे स्टेज तक पहुंच जाता है।
इसलिए इस समस्या को सुधारने के लिए आज बड़ी मठिया स्थित Dr. Prabhat Ranjan डायग्नोस्टिक रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस सेंटर के खुलने से बिहार की जनता एवं मरीज को उनका रिपोर्ट जल्द से जल्द मिल पाएगा और कम दाम में सही समय में उन्हें रिपोर्ट मिलेगा। हमारे सेंटर के रिपोर्ट के बारे में सभी डॉक्टर को भरोसा भी है। इस मौके पर मुर्छक डॉ.नरेश प्रसाद, डॉ. प्रभात रंजन, मनराज राज, गुप्तेश्वर भगत, प्रदुमन कुमार, फिरोज अख्तर एवं अमित गौरव सहित कई लोग मौजूद थे।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
आरा में मारपीट कर बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख की लूट,एचएसडी मशीन व मोबाइल लूट कर भाग निकले
चुनाव को लेकर अब गोलबंदी होने लगी,तरारी पासवान संघ की बैठक में किसे समर्थन देने का हुआ निर्णय
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव संग भीम आर्मी चीफ रावण ने भरी चांदी में हुंकार
शाहपुर क्षेत्र की जनता का आशिर्वाद लेकर तेजस्वी यादव ने जीत की माला राहुल तिवारी के गले मे डाल दिया