Saturday, April 27, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरचालकों ने किया हड़ताल,थम गए एम्बुलेंस के पहिये,मरीज बेहाल

चालकों ने किया हड़ताल,थम गए एम्बुलेंस के पहिये,मरीज बेहाल

Ambulance Drivers Strike-सदर अस्पताल परिसर के एसएनसीयू के समीप बैठक कर किया प्रर्दशन

समय पर वेतन एवं खराब गाड़ियों को तत्काल रिपेयर करवाने कि मांग की

23
23

खबरे आपकी आरा शहर के सदर अस्पताल परिसर में एसएनसीयू के समीप भोजपुर जिले के सभी सरकारी एंबुलेंस चालकों ने मानदेय भुगतान नही होने के कारण हड़ताल कर दिया। चालकों के हड़ताल करने से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं । एंबुलेंस नहीं चलने के कारण जिले के सभी प्रखंडो में स्थित अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

पढ़ें:- प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का कत्ल: राज खुलते ही प्रेमी फरार

Ambulance Drivers Strike-मानदेय का भुगतान नही होने के कारण एंबुलेंस चालको ने किया हड़ताल

Ambulance Drivers Strike

कहाः कमीशन नही देने के कारण मानदेय का नहीं हो रहा भुगतान

इधर, बड़हरा पीएचसी के एंबुलेंस चालक राकेश कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि हमलोगों का तीन महीना से मानदेय नहीं मिला है। मजबूर होकर चालकों ने हड़ताल किया है। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि हमें समय पर मानदेय दिया जाए, गाड़ी का तेल दिया जाए एवं पीएफ जो हमें नहीं दिया जाता उसे भी दिया जाये। हमारी मांगे नहीं पूरी हुई, तो हमलोग हड़ताल नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा वेतन कमीशन के कारण नहीं मिल पा रहा है और इस मामले में भोजपुर सीएस भी हमलोगों का साथ नहीं दे रहे है। मरीजों के परिजन हमारे पास आते हैं और हमारे साथ झगड़ा करते हैं।

 पढ़ें:- नियम का उल्लंघन: दो अध्यक्ष सहित 20 सदस्य पर नामजद प्राथमिकी, 10 अज्ञात भी आरोपित

बिहिया सीएचसी के चालक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि हमलोगों को तीन महीना से वेतन नहीं मिला है। दशहरा जैसे पर्व के अवसर पर भी उन्हें मानदेय नहीं दिया गया। जिसके कारण सभी एंबुलेंस चालकों ने हड़ताल कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हमलोगों ने अपनी जान की परवाह किये बिना जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से मरीजों को लाने और ले जाने का कार्य करते रहें! अपनी जान को जोखिम में डालकर महावारी के समय निर्वाध सेवा करते रहें। इसके बावजूद भी हमें समय पर मानदेय नहीं दिया जाता है। हमारी मांग है कि हमें सही पर वेतन दिया जाये जब तक हमारा वेतन नहीं मिलेगा, तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा।

पढ़ें:- जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!